अपने क्षेत्र में स्वछता अभियान को गति देने के बारे में सुझाव देते हुए स्थानीय पार्षद (Corporator) को पत्र इस प्रकार है…
दिनाँक : 12 अक्टूबर 2022
सेवा में,
श्रीमान पार्षद महोदय,
शास्त्री नगर,
दिल्ली
विषय : स्वच्छता अभियान को गति देने संबंधी सुझाव
माननीय पार्षद महोदय,
मैं सोमेश पटेल शास्त्री नगर का एक निवासी हूँ। मैं कुछ स्वच्छता अभियान के संबंध में आपको कुछ सुझाव देना चाहता हूँ।
जैसा कि हम जानते हैं हमारे देश में इस समय स्वच्छता अभियान अभियान जोर-शोर से चल रहा है और हम सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि इस अभियान को अधिक से अधिक आगे बढ़ाएं।
हमारे क्षेत्र हमारे चारकोप क्षेत्र में स्वच्छता अभियान धीमी गति से चल रहा है। इसका मुख्य कारण नगरपालिका के कर्मचारियों का ढुल-मुल रवैया प्रमुख है। हमारे क्षेत्र के स्वच्छता अभियान को पूर्ण सफलता मिले, इस संबंध में आपके लिए कुछ सुझाव हैं।
- हमारे क्षेत्र मे हर 100 मीटर की दूरी पर एक कूड़ेदाना लगाये जायें ताकि नागरिक इधर-उधर कूड़ा फेंकने से बचें।
- क्षेत्र में समुचित संख्या में सार्वजनिक शौचालय होने चाहिए ताकि नागरिक किसी आपात स्थिति में उसका उपोग कर सके और इधर उधर गंदगी न करें।
- वरिष्ठ नागरिकों और टहलने आये लोगो के लिये जगह-जगह पर सीमेट की बेंच लगाई जाये ताकि वरिष्ठ नागरिक टहलते के बाद कुछ देर आराम कर सकें।
- क्षेत्र की सारी गलियां और मुख्य सड़के खंड़जा युक्त या पेवर ब्लॉक की जगह डामर या सीमेंट की बनाई जायें क्योकि ये सड़के अधिक टिकाऊं होती है।
आशा है, आप मेरे इन सुझावों पर गौर करेंगे।
धन्यवाद,
एक नागरिक,
सोमेश पटेल,
शास्त्री नगर (दिल्ली)
1 thought on “अपने क्षेत्र में स्वछता अभियान को गति देने के बारे में सुझाव देते हुए स्थानीय पार्षद (Corporator) को पत्र लिखिए ।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-4ad506d34835a' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='3180' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”