Tuesday, October 3, 2023

ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए स्कूल में सुरक्षा उपाय के कदम उठाने के लिए विद्यालय के प्रचार्य जी को पत्र लिखिए|​
0 (0)

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल,

न्यू शिमला ( हि.प्र) 171009 |

विषय : ओमिक्रॉन से सावधानी हेतु ।

श्रीमान जी ,

इस पत्र के माध्यम से मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि मैं आपके विद्यालय में 10वीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ और हर साल मैं अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता हूँ । श्रीमान जी मेरे पिता जी एक चिकित्सक (doctor) हैं उन्होंने बताया है कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है |

इसके चलते कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) आने की आशंका जताई जा रही है । मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस बारे में स्कूल में सभी को बताएं कि ओमिक्रॉन के हल्के और सामान्य लक्षण (common symptoms of Omicron) है – बहुत ज्यादा थकान, गले में चुभन, हल्का बुखार, रात को पसीना आना, शरीर में दर्द और सूखी खांसी |

इस बीमारी से बचने के लिए इम्युनिटी को बढ़ाना होगा तथा इम्युनिटी बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें (how to increase immunity) विटामिन सी से भरपूर फूड, जैसे अमरूद, संतरा, आंवला, बैरी, नींबू, पालक, लाल शिमाला मिर्च,दही,बादाम,हल्दी,पपीता और साथ ही साथ इससे सुरक्षा के उपाय भी बताइए जैसे –

  1. भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनें ।
  2. वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं ।
  3. उचित दूरी के नियमों का पालन करें ।
  4. खिड़कियों को खोलकर घरों को हवादार बनाएं ।
  5. भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें ।
  6. संक्रमण का लक्षण दिखने पर कोरोना का टेस्ट कराएं ।

मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इस गंभीर समस्या को अपने संज्ञान में लेंगे |

धन्यवाद सहित,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

ऑरिंदम कंवर,

अनुक्रमांक 14 ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए उपाय करने हेतु नगरपालिका को पत्र लिखे।​

त्यौहारों के समय में मिलने वाली मिठाइयों में होने वाली मिलावट की शिकायत करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here