mindians

हिंदी

Updated on:

अपने मित्र को मिट्टी के विभिन्न प्रकार बताते हुए एक संवाद लिखिए
0 (0)

मिट्टी, विभिन्न, संवाद

अपने मित्र को मिट्टी के विभिन्न प्रकार बताते हुए एक संवाद :

पहला मित्र : ( खेत की ओर निहारते हुए ) इस बार फसल कुछ खास नहीं हुई है |

दूसरा मित्र :- ( दुखी मन से ) हाँ तुम सही कह रहे हो |

पहला मित्र : इस बार बारिश भी तो ठीक से नहीं हुई है |

दूसरा मित्र : मित्र दरअसल हमारे क्षेत्र की मिट्टी चिकनी है |

पहला मित्र : तो क्या चिकनी मिट्टी अच्छी नहीं होती है ?

दूसरा मित्र : दरअसल चकनी मिट्टी की अपेक्षा दोमट मिट्टी में अधिक पोषक तत्व होते हैं ,अधिक नमी होती है और इसकी जुताई चिकनी मिट्टी की अपेक्षा आसान होती है | दोमट मिट्टी बागवानी तथा कृषि कार्यों के लिए बहुत ही उत्तम मानी जाती है |

पहला मित्र : क्या तुम्हें मालूम है कि भारत में मिट्टी के कितने प्रकार हैं ?

दूसरा मित्र : भारत में आठ प्रकार की मिट्टी है |

पहला मित्र : कौन-कौन सी मिट्टी होती है ?

दूसरा मित्र : लाल मिट्टी ,काली मिट्टी ,लैटेराइट मिट्टी , क्षारयुक्त मिट्टी , हल्की काली एवं दलदली मिट्टी ,रेतीली मिट्टी , जलोढ़ या कांप मिट्टी और वनों वाली मिट्टी |

पहला मित्र : तुम्हें मिट्टी की इतनी जानकारी कैसे हुई ?

दूसरा मित्र : मेरे भतीजे ने मुझे बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र INDIAN COUNCIL OF AGRICULTRE (I .C. A.R.) ने भारतीय मिट्टी को आठ भागों में बांटा है , मेरा भतीजा वहीं पर नौकरी करता है |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

आने वाले दशहरे की छुट्टियों का समाचार देते हुए मित्र के साथ संवाद लिखिए।​

आज़ादी का अमृतमहोत्सव” की चर्चा अपनी सहेली या मित्र से करते हुए संवाद लिखिए ।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment