आज़ादी का अमृतमहोत्सव” की चर्चा अपनी सहेली या मित्र से करते हुए संवाद इस प्रकार है :
पहला मित्र: भाई आज कल यह आज़ादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है, लेकिन असल में यह है क्या ?
दूसरा मित्र: मित्र, हमारा देश भारत इस साल आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है और इसके उपलक्ष में केंद्र सरकार ने 75 हफ्ते पहले 12 मार्च, 2021 को आज़ादी के अमृत महोत्सव मनाने की घोषणा की थी ।
पहला मित्र: यह महोत्सव शुरू कहाँ से हुआ ?
दूसरा मित्र: यह महोत्सव गुजरात के साबरमती से शुरू हुआ ।
पहला मित्र: लेकिन भाई मुझे यह नहीं समझ आ रहा कि इस महोत्सव को मनाने की आवश्यकता क्यों आन पड़ी ?
दूसरा मित्र: मित्र इस महोत्सव के माध्यम से भारत की पिछले 75 वर्षों को उपलब्धियों को याद करना है और पूरे देश के नागरिकों को भारतीय सेना की प्रदर्शनी और देश के प्रति नागरिकों में उत्साह और गौरव को प्रज्वलित करना है ।
पहला मित्र: मतलब पिछले 75 वर्षों की केवल उपलब्धियों को ही याद करना इस महोत्सव का उद्देश्य है |
दूसरा मित्र: नहीं भाई, उपलब्धियों के साथ-साथ, जिन क्षेत्रों में पिछड़ रहे हैं उन पर भी विचार करना है और उन क्षेत्रों में भी देश को आगे ले कर जाना है ।
पहला मित्र: भाई, तुम्हारे हिसाब से वह कौन से क्षेत्र हैं, जिनमें हम पिछड़ गए हैं |
दूसरा मित्र: कई क्षेत्र हैं भाई, जैसे 34 करोड़ से हम 134 करोड़ हो गए हैं, जनसंख्या में तो बढ़ोतरी हुई है लेकिन इस कारण, देश की अर्थ व्यवस्था चरचरा गयी है, महंगाई सिर चढ़ कर बोल रही है क्योंकि इतनी जनसंख्या को संभालना कोई आसान काम नहीं है ।
पहला मित्र: यह महोत्सव हमें और क्या-क्या करने की प्रेरणा एवं अधिकार देता है ?
दूसरा मित्र: मित्र, यह अमृत महोत्सव किसी भी पब्लिक क्षेत्र में तिरंगा झंडा फहरने के लिए प्रेरित करता है। इस महोत्सव के जरिये ही देश की जनता भारत की ताकत और सैन्य बल के बारे में जान रही है।
पहला मित्र: मतलब की यह महोत्सव हर देश वासी को एक त्यौहार की तरह मानना है।
दूसरा मित्र: हाँ, भाई, यह सच में त्यौहार ही है, आज़ादी का त्यौहार, स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का त्यौहार, नए विचारों का त्यौहार, आत्मनिर्भर बनने का त्यौहार और वैश्विक शांति का त्यौहार ।
पहला मित्र: यह महोत्सव किन लोगों को समर्पित है ?
दूसरा मित्र: मित्र, यह महोत्सव, भारत की सम्पूर्ण जनता को समर्पित है, जिन्होंने भारत को उसकी विकास यात्रा में आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
पहला मित्र: तो भाई, यह महोत्सव कब तक चलेगा ?
दूसरा मित्र: मित्र, यह महोत्सव 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा ।
पहला मित्र: ठीक है, फिर तो मैं यह महोत्सव बड़ी शिद्दत से मनाऊँगा और सबको मनाने के लिए प्रेरित करूंगा ।
दूसरा मित्र: अब तू समझा भाई, बिल्कुल इस महोत्सव को मनाने का असल उद्देश्य भी यही है ।
पहला मित्र: चलता हूँ, भारत माता की जय |
दूसरा मित्र: ठीक है भाई, भारत माता की जय |
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
प्रातः भ्रमण के लाभ पर बातचीत करते हुए दो मित्रो का संवाद लिखो।
1 thought on “आज़ादी का अमृतमहोत्सव” की चर्चा अपनी सहेली या मित्र से करते हुए संवाद लिखिए ।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-081a600513971' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='3164' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”