वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए बाजारों की परिस्थिति के विषय में अपने पिता के साथ हुई वार्तालाप को संवाद इस प्रकार होंगे…
पुत्र : पिता जी, आज मेरे साथ बड़ा धोखा हो गया।
पिता : क्या हुआ बेटा?
पुत्र : आज मैं एक दुकान से कुछ कपड़े लेने गया था। मुझे कुछ कपड़े पसंद आए। मैंने कपड़े का दाम पूछा दुकानदार ने जो दाम बताया वो मुझे दाम थोड़ा ज्यादा लगा। मैंने थोड़ा दाम कम करने को कहा तो उसने थोड़ा सा दाम कर कम करके मुझे कपड़े दे दिए।
पिता : फिर क्या हुआ बेटा ?
पुत्र : उसके बाद मैं कपड़े लेकर आगे निकल गया। दूसरी जगह पर वैसे ही कपड़े मैने दूसरी दुकान में देखे। मैंने उस दुकानदार से उन कपड़ों का दाम पूछा तो उसने जो दाम बताया वह मेरे द्वारा खरीदे गए कपड़ों का बिल्कुल आधा दाम था। इस तरह पहले दुकानदार ने मुझे ठग लिया।
पिता : बेटा आजकल बाजारों में यही स्थिति है। ग्राहक यदि सजग नहीं हो तो दुकानदार ग्राहक को ठगने से नहीं चूकते।
पुत्र : पिता जी मुझसे गलती हो गई। मैंने उससे दाम करने को कहा था, उसने थोड़ा सा दाम कम कर दिया तो मुझे लगा कि उसने सही दाम लिया होगा, लेकिन वास्तव में उसने पहले जो नाम बताया था वह बहुत ही ज्यादा बताया था और फिर दिखाने के लिए थोड़ा दाम कम कर दिया।
पिता : हाँ बेटा, हमारे बाजार अब पूरी तरह स्वार्थ पर केंद्रित हो गये हैं। वह अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में रहते हैं और ग्राहकों की जेब या उनके हित की उन्हें जरा भी चिंता नहीं होती।
पुत्र : पिताजी, ऐसा ही है। यदि ग्राहक को सही दाम में और सही व्यवहार से वस्तु देंगे तो वह दुबारा फिर कोई वस्तु लेने आएगा। लेकिन ये लोग एक ही बार में ग्राहक को पूरी तरह ठग लेने की मानसिकता रखते हैं।
पिता : बेटा इसी को बाजावाद कहते है। ग्राहक को खरीदारी करते समय सतर्क रहने की आवश्यकता है, तभी हम अपनी जेब को बचा सकते हैं, नहीं तो हमारा ठगा जाना निश्चित है।
बेटा : आगे से मै ध्यान रखूंगा पिताजी और कोई भी वस्तु खरीदते समय तीन चार दुकानों पर दाम पता करने के बाद ही वस्तु खरीदा करूंगा।
पिता : शाबास बेटा, ऐसा ही करना।
कुछ और संवाद देखें…
प्रातः भ्रमण के लाभ पर बातचीत करते हुए दो मित्रो का संवाद लिखो।
चॉक और ब्लैकबोर्ड के बीच संवाद
कोरोना वायरस एवं कोरोना वैक्सीन के बीच संवाद लिखें।
2 thoughts on “वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए बाजारों की परिस्थिति के विषय में अपने पिता के साथ हुई वार्तालाप को संवाद के रूप में लिखिए।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-5005caedc7126' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='3151' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”