Tuesday, October 3, 2023

साइबर युग, साइबर ठगी, सावधानियां एवं जागरूकता पर एक अनुच्छेद 120 शब्दों में लिखिए।
0 (0)

अनुच्छेद

साइबर युग, साइबर जागरूकता, सावधानी एवं ठगी

साइबर का अर्थ

साइबर इंटरनेट से जुड़ा हुआ एक शब्द है, जो इंटरनेट पर होने वाली किसी भी गतिविधि को संदर्भित करता है। ये इंटरनेट से संबंधित शब्द है।

साइबर जागरूकता

साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के अभाव में लोग ठगों के शिकार हो रहे हैं । इस तरह के अपराधों से बचने के लिए जनमानस को सतर्क रहना जरूरी है। इससे बचने के लिए निम्नलिखित उपाय करें।

  1. हमें कभी भी अनजान व्यक्ति की फ़ेसबुक रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करनी चाहिए ।
  2. अनजान नंबरों से भेजे गए लिंक भी नजरंदाज कर देने चाहिए।
  3. किसी भी प्रकार के आनलाइन जाब, फ्री रिचार्ज और लुभावने आफ़र से बचें ।
  4. यदि हमें कोई व्हाट्सएप पर कोई लॉटरी लगने का मैसेज भेजता है, तो कभी भी उसके द्वारा भेजे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
  5. किसी भी अनजान ई-मेल से भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

आखिरकार क्या है यह साइबर ठगी ?

साइबर ठग अक्सर मैसेज और कॉल के जरिए लोगों को झांसा देते हैं कि किसी प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी में निवेश करके भारी मुनाफा कमा सकते हैं।

वो आपको मैसेज करते हैं कि आपकी अमेरिका में या किसी स्टेट या कंट्री में करोड़ों की लॉटरी लगी है, आपको लॉटरी का पैसा लेने के लिये पहले टैक्स का पैसा जमा कराना होगा।

साइबर सावधानी

  1. सावधान रहें, कोई भी प्रमुख कंपनी निवेशकों को फोन नहीं करती है ।
  2. सावधान रहें, कोई भी आपको अपने वाट्सऐप ग्रुप में शामिल ना कर सके ।
  3. सावधान रहें, क्योंकि आजकल बहुत सी कंपनियाँ इंस्टेंट लोन (ऋण) देने का दावा करती हैं कि वह बिना किसी डॉक्यूमेंट के लोन तुरंत दे देंगे । लेकिन सावधान हो जाएं कि आप ठगों के जाल में फँसते जा रहे है । वह आपसे आपकी सारी जानकारी व्यक्तिगत जानकारी ले लेते हैं और आपके फोन के द्वारा सारी जानकारी जैसे आपके बैंक के खाते की जानकारी , आपकी फ़ोटोज़ ( तस्वीरें ) और आपको blackmail (भयादोहन) करते हैं और आपसे पैसे ऐंठते हैं।

ये भी जानें

साइबर अपराध का आतंक विषय पर एक आलेख तैयार कीजिए।

आज का भारत-डिजिटल इंडिया (निबंध)

व्यक्ति को व्यक्ति से दूर करता इंटरनेट 1. कैसे

इंटरनेट का अर्थ इंटरनेट के लाभ इंटरनेट की हानियां आज के परिवेश में इसकी जरूरत पर निबंध 1oo 150 वर्ड तक​ शोर्ट ही है

मोबाइल के फायदे और वह हमारी लिए कैसे हानिकारक है उसके लिए अनुच्छेद

डिजिटल इंडिया (निबंध)

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here