कचरा बीनने वाले से संवाद इस प्रकार है :
गृहिणी :- लेकिन इस कचरे से कैसे उनका पेट पालते हो |
कचरा बीनने वाला :- हम इस कचरे के ढेर से प्लास्टिक का कचरा उठाते हैं और फिर उसे उन कारखानों में बेचते हैं जहां पर इन्हें रिसाइकल कर नई चीज़ें बनाई जाती हैं।
गृहिणी :- तो इससे तुम्हें कितनी आमदनी होती है
कचरा बीनने वाला : – बहुत कम, मैं और मेरी बीवी मिलकर यह काम करते हैं और शाम तक 400 से 500 तक कमा लेते है।
गृहिणी :- और कारखाने वाले इससे कितना कमाते है ।
कचरा बीनने वाला :- एक दिन के हमारे दिये गए कचरे से तकरीबन 10000 से 15000 तक कमाते है ।
गृहिणी :- तो फिर तो यह बेइंसाफी हुई आपके साथ।
कचरा बीनने वाला :- नहीं मैडम जी, हमारे पास तो इतना पैसा है नहीं कि हम खुद कारोबार शुरू करें, यह तो शुक्र है कि वह हमसे कचरा लेकर हमें कुछ पैसे दे देते हैं ।
गृहिणी :- लेकिन आप तो जगह-जगह से कचरा उठाते हो और उसमें जैविक कचरा भी होता है और क्या उससे आप के जीवन को खतरा नहीं है ?
कचरा बीनने वाला :- वह हम जानते हैं मैडम, लेकिन क्या करें, नहीं काम करेंगे तो खाएँगे क्या ?
गृहिणी :- लेकिन भाई, इससे कई लोगों की जान जा चुकी है अगर तुम्हें कुछ हो गया तो तुम्हारे बच्चे तो अनाथ हो जाएंगे, यह नहीं सोचा कभी।
कचरा बीनने वाला :- बहुत बार सोचा मैडम, लेकिन उन्हें भूखा भी नहीं देखा जाता है।
गृहिणी :- कुछ और काम भी तो कर सकते हो ।
कचरा बीनने वाला :- कैसे मैडम, कुछ तो पैसा चाहिए किसी भी तरह का काम करने को ।
गृहिणी :- मैं एक स्वयं सेवी संस्था से जुड़ी हूँ, तुम कहो तो मैं तुम्हारी मदद कर सकती हूँ ।
कचरा बीनने वाला :- आपका जीवन भर आभारी रहूँगा, क्या करना होगा मुझे ।
गृहिणी :- बस कल से शहर में स्थित रोजगार कार्यालय में आ जाना, मैं तुम्हें कुछ काम दिला दूंगी ।
कचरा बीनने वाला :- ठीक है मैडम, लेकिन काम क्या करना होगा ।
गृहिणी :- हथकरघा कारख़ाना में दरियाँ बनाने का काम है और दिन के तुम दोनों को 1000 से 1200 रुपए मिल जाएंगे और इस गंदगी और बीमारी से भी दूर हो जाओगे ।
कचरा बीनने वाला :- ठीक है मैडम, मैं कल ही बीवी के साथ पहुँच जाऊँगा ।
गृहिणी :- सही है, लेकिन इसके बदले मेरा एक काम करना होगा ।
कचरा बीनने वाला :- (थोड़ा सहम कर) क्या काम मैडम जी ?
गृहिणी :- जीतने भी और कचरा बीनने वाले हैं उनको भी इस बारे में बताओ और उनसे कहो कि इस गंदे काम के कारण आप लोगों की जान को बहुत खतरा है इसलिए यह काम छोड़ कर, हमारे यहाँ आओ और सुख से जीवन व्यतीत करो ।
कचरा बीनने वाला :- जी मैडम, मैं अपने सब जानने वालों को इस बारे में बताऊंगा ताकि उनका जीवन भी इस संक्रमण से बच सके और वह एक स्वस्थ जीवन जी सके, बहुत-बहुत धन्यवाद ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
प्रातः भ्रमण के लाभ पर बातचीत करते हुए दो मित्रो का संवाद लिखो।