अपने गाँव के बारे में बताते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए​।


Updated on:

अपने गाँव के बारे में बताते हुए अपने मित्र के नाम पत्र

दिनाँक : 08/10/2022

प्राप्तकर्ता

वर्मा निवास,

मकान नंबर -22/4,

नई दिल्ली ।

 

हेल्लो आरती ।

कैसी हो ? आशा करती हूँ , तुम अपने स्थान में ठीक होगी । मैं तुम्हें अपने गाँव बुलाया था । कोरोना महामारी के कारण तुम नहीं आ पाई । उसके बाद तुम्हारा यहाँ आने कोई प्रोग्राम नहीं बना । मुझे इस बात का बहुत अफ़सोस है ।

इस पत्र में तुम्हें अपने गाँव के बारे में बताना चाहती हूँ । मेरा गाँव हिमाचल प्रदेश में है । मेरे गाँव का नाम पालमपुर है । मेरा गाँव बहुत सुंदर है । यहाँ पर बहुत सुंदर-सुन्दर जगह घूमने के लिए है । सबसे अच्छी बात यहाँ पर बहुत सुन्दर चाय के बगीचे है । चाय के बगीचों में घूमने का बहुत मज़ा आता है ।

मेरे गाँव काँगड़ा जिले में पड़ता है । यहाँ पर खाने के में बहुत-बहुत अच्छी चीज़ें मिलती है । यहाँ की शादियों की धाम बहुत प्रसिद्ध है । यहाँ का पहनावा भी बहुत प्रसिद्ध है । यहाँ और घूमने के लिए बहुत-बहुत प्रसिद्ध मंदिर है ।

मेरे गाँव के सभी लोग बहुत मिलनसार है । पढ़ाई में भी मेरा गाँव सबसे आगे है । यहाँ के सभी लोग पढ़े लिखे है। तुम जल्दी आने की कोशिश करना। मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी ।

अपना ध्यान रखना।

तुम्हारी सहेली ,

कनिका।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

अपने चाचा जी को पत्र लिखकर विद्यालय के वार्षिक उत्सव में आमंत्रित कीजिए।

अपने विद्यालय में 14 सितंबर से 29 सितंबर बनाए हिंदी पखवाडे़ का विवरण मित्र / सखी को पत्र लिखिए​

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “अपने गाँव के बारे में बताते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए​।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-6776028e59319' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='3073' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment