मकान न. 24, ग्रीन पार्क कॉलोनी,
खलिनी, शिमला-171002,
विषय: चाचा जी को वार्षिक उत्सव आमंत्रण हेतु पत्र।
पूजनीय चाचा जी,
चरण स्पर्श !
आशा करता हूँ कि आप अपने स्थान पर कुशलता से होंगे । हम सब भी यहाँ पर कुशलता से हैं । चाचा जी, पिछले दो सालों से कोरोना के कारण हमारे विद्यालय बंद थे लेकिन अब कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है और हम सभी बच्चों को कोरोना वैक्सीन भी लग चुकी है ।
आपको तो बूस्टर डोज़ भी लग चुकी है ना । अभी कुछ दिन पहले ही हमारे विद्यालय में अभिभावक शिक्षक बैठक थी । इस बैठक में बच्चों की प्रगति के विषय पर चर्चा होती है । इस बार इस बैठक का एक और विशेष मुद्दा यह भी था कि हमारे शिक्षक अभिभावकों से विचार – विमर्श करना चाहते थे । विद्यालय में वार्षिक महोत्सव मनाने पर उनकी क्या राय है क्योंकि अभी भी बहुत से लोग कोरोना महामारी के हादसे से बाहर नहीं निकल पाए हैं, क्योंकि बहुत से लोगों ने अपने इस कोरोना महामारी के कारण अपने प्रियजनों को खोया है , वे लोग आज भी डरे हुए हैं लेकिन उनका डरना भी अपनी जगह पर सही है ।
आज हमारी अभिभावक शिक्षक बैठक में अधिकतर अभिभावक वार्षिक महोत्सव मनाने के पक्ष में थे इसलिए यह निर्णय लिया गया कि अगले महीने की 10 तारीख को हमारे विद्यालय में वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा ।
वार्षिक महोत्सव में संगीत कला, नृत्य कला, कविता, चित्रकला, योग, भाषण तथा विभिन्न प्रकार के खेलों की प्रदर्शनी होगी तथा प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा ।
मैंने भी संगीत कला में भाग लिया है, चाचा जी मैं जानता हूँ कि आपको भी संगीत में बहुत रुचि है इसलिए मेरी तमन्ना है कि आप मेरे विद्यालय के वार्षिक महोत्सव में जरूर आएं । आपके इंतज़ार में ।
आपका भतीजा,
अरिंदम ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
विद्यालय में संपन्न हुए वृक्षारोपण समारोह का वर्णन करते हुए अपने मम्मी पापा को पत्र लिखिए
अपने विद्यालय में 14 सितंबर से 29 सितंबर बनाए हिंदी पखवाडे़ का विवरण मित्र / सखी को पत्र लिखिए