अपने विद्यालय में 14 सितंबर से 29 सितंबर बनाए हिंदी पखवाडे़ का विवरण मित्र / सखी को पत्र लिखिए​


Updated on:

गणेश कुंज, समरहिल

शिमला-171004

प्रिय मित्र सुभाष,

आशा करता हूँ कि तुम अपने स्थान पर कुशल से होंगे। मैं भी यहाँ शिमला में ठीक से हूँ। मित्र, आज मैं तुम्हें हमारे विद्यालय में मनाए गए हिन्दी पखवाड़े के बारे में बताना चाहता हूँ। जैसे कि तुम जानते हो कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 14 सितंबर से 29 सितंबर, 2022 तक हर सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और स्कूलों में हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाना अनिवार्य है और इस पखवाड़े को मनाने के लिए तरह-तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं।

इसी कड़ी में, हमारे विद्यालय में भी इस दौरान हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस पखवाड़े के तहत कई प्रकार की हिन्दी प्रतियोगिताओं जैसे आशु भाषण, चित्र लेखन, निबंध लेखन, वाद-विवाद और कविता पाठ का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में हमारे जिले के कई और स्कूलों के बच्चों ने भी भाग लिया।

मैंने चित्र लेखन, निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सभी प्रतियोगिताएं 28 सितम्बर को समाप्त हो गईं थीं और फिर 29 सितम्बर को हमारे विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में हमारे जिला युक्त मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।         मुझे चित्र लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में प्रथम और वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्य महोदय ने मंच से सभी विजेताओं को बधाई दी और सभी को हिन्दी को मातृ भाषा न समझ कर राष्ट्रभाषा समझने और अपने कार्यों में ज्यादा से ज्यादा हिन्दी के इस्तेमाल पर बल देने को कहा।

इस हिन्दी पखवाड़े के आयोजन में भाग लेने का मेरे यह शानदार अनुभव था लेकिन बस एक बात का दुख है कि हिन्दी राष्ट्रभाषा होने के बावजूद अपने वजूद को अभी भी तलाश रही है। बाकी सब ठीक है, हो सके तो गर्मियों की छुट्टियों में शिमला आ जाना। अपने माता-पिता जी को मेरा प्रणाम कहना और राजू को ढेर सारा प्यार देना।

तुम्हारा प्रिय मित्र,

(राकेश कुमार) |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

वर्तमान में बढ़ती डिजिटल शिक्षा की उपयोगिता पर अपने विचार बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।

अपने मित्र को पत्र लिखकर बताइए कि सर्दी की छुट्टियां कैसे बिताई?

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment