कर्म की महानता पर डायरी लेखन


Updated on:

कर्म की महानता पर डायरी लेखन 

दिनांक : 22-08-2022

मनुष्य का जन्म संसार में कर्म को महानता को समझने के लिए हुआ है | मनुष्य जीवन में ही अपने कर्मों का भुगतान करता है । मनुष्य के कर्म उसकी पहचान होती है । कर्म में बहुत ताकत है, वह अपने अंत समय में अपने साथ कुछ नहीं ले जाता, उसके साथ जाते है तो सिर्फ उसके द्वारा किए गए कर्म ।

मनुष्य अपने जीवन सब कुछ करता है। उसके पास सब कुछ होता है । रोज़ ने सपने देखता है, उन्हें पूरा करता है, अपने पास धन-दौलत सब जोड़ता है अंत समय में उसका यह कुछ नहीं जाता । सब कुछ यहीं रह जाता है । उसके जाता है, तो सिर्फ उसके कर्म ।

कर्म की महानता जो मनुष्य समझ गया, समझो उसने जीवन के सही रूप को पहचान लिया | मनुष्य जीवन कर्मों का खेल है । जो मनुष्य अच्छे कर्म करता है, वह सुख भोगता है, जो मनुष्य बुरे कर्म करता है, वह मरने के बाद भी दुःख भोगता है ।

हमें जो मनुष्य जीवन मिला है, हमें उसका लाभ लेना है । अच्छे कर्म करने है । मनुष्य जीवन में हम इसका भुगतान कर सकते है । मनुष्य के पास सभी तरह की ताकत है, वह सब कुछ कर सकता है । कर्म की महानता को समझते हुए, हमें अच्छे काम करने है । अपने जीवन की सारी जिम्मेदारियां निभाते हुए, कर्मों का ध्यान रखना है ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

हास्य का जीवन में महत्व 80 से 100 शब्द

किसी भी स्थिति से डरने की जगह उसका सामना करना चाहिए। इस विषय पर 7, 8 वाक्य लिखो​।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment