हास्य का जीवन में महत्व 80 से 100 शब्द


Updated on:

हास्य का जीवन में महत्व

हास्य का जीवन में बहुत महत्व है । जीवन में हमेशा मुसकुराते रहना चाहिए । चेहरे में मुस्कुराहट हमेशा खुशियाँ लाती है । हास्य वाले मुख को देखकर दुःख खुद ही भाग जाते है । जीवन में कोई परेशानी आए, हमें हमेशा उसे हँसते हुए उसका समाधान निकालना चाहिए । यदि हम परेशानी को देखकर रोने बैठ जाएंगे, तो हमारा दिमाग चलना बंद हो जाएगा । हम कुछ भी अच्छा नहीं सोच पाएंगे । हमारे दिमाग में गलत विचार आते जाएंगे ।

जब हम हंसी के साथ सोचना शुरू करेंगे, हमारे मन बहुत अच्छे विचार आएंगे । हम हर समस्या का हल आसानी से निकाल लेंगे । जब हमारा जीवन हास्य से भरा हुआ होता है, तभी हम दूसरों के जीवन खुशियाँ ला सकते है । खुश रहने से जीवन से सारे दुःख चले जाते है । ख़ुशी जीवन व्यतीत करने के लिए हास्य हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

किसी भी स्थिति से डरने की जगह उसका सामना करना चाहिए विषय पर 7,8 वाक्य लिखो​

बाढ़ की समस्या से निजात के लिए मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लेखन

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment