mindians

हिंदी

Updated on:

आप मंकी पॉक्स वायरस के कारण बीमार है और डॉक्टर ने दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है। विद्यालय के प्राचार्य को इस बारे में सूचित करते हुए अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिखिए।
0 (0)

डॉक्टर, बीमार, मंकी पॉक्स, वायरस, विद्यालय

मंकी पॉक्स वायरस के कारण बीमार होने पर और डॉक्टर द्वारा दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन रहने की सलाह देने के कारण विद्यालय के प्राचार्य को इस बारे में सूचित करते हुए अवकाश हेतु आवेदन पत्र इस प्रकार होगा…

 

दिनाँक : 05.10.2022

 

सेवा में ,
प्राचार्य महोदय,
केन्द्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,
जाखू, शिमला-171001

विषय : मंकी पॉक्स के कारण अवकाश हेतु

महोदय,
मैं आपके विद्यालय में 11वीं कक्षा की अध्यापिका हूँ और पिछले कुछ दिनों से मुझे तेज बुखार और शरीर पर दाने हो रहे थे और इसलिए कल मैंने एक निजी अस्पताल में जाकर जब अपने टेस्ट करवाए तो मुझे पता चला कि मुझे मंकी पॉक्स बीमारी हुई है।

जैसे कि आप जानते ही है कि यह एक संक्रामक बीमारी है और इसलिए चिकित्सक ने मुझे एक सप्ताह तक क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है। क्योंकि मेरे घर में मेरे दो छोटे बच्चे और मेरे सास-ससुर भी हैं, तो मैं घर पर क्वारंटाइन नहीं हो सकती, इसलिए मैं अस्पताल में ही क्वारंटाइन होने का निर्णय लिया है ताकि किसी और को यह संक्रमण न फैल सके।

मैंने अस्पताल की नुस्खा पर्ची और टेस्ट रिपोर्ट्स भी आप की जानकारी के लिए, इस आवेदन के साथ संलग्न की है। इसलिए मैं आप से अनुरोध करती हूँ कि कृपया मुझे 7 दिन की चिकित्सा अवकाश देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद।

भवदीय,

(रीता कुमारी),
अध्यापिका,
11वीं कक्षा

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

नीतेश / नीता नाईक, सुधा कॉलनी, डिचोली गोवा से अपने मोहल्ले का कूड़ा-कचरा दूर करने के लिए मुख्याधिकारी नगरपालिका डिचोली -गोवा के नाम पत्र लिखता लिखती है।

प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर अनुरोध कीजिए कि विद्यालय में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाएं

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment