Tuesday, October 3, 2023

आँखों देखी किसी घटना का वर्णन करो।​
0 (0)

आज मैं आँखों देखी घटना का वर्णन करना चाहती हूँ, जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे :

जब मैं सुबह पैदल स्कूल जा रही थी ।  मैं देखा एक औरत अपने बच्चे के साथ सड़क पर पार कर रही थी ।  वह डर रही थी ।  मैं काफी देर से उसकी तरफ़ देख रही थी ।  मैं सोच रही थी , कि उसकी मदद करने जाऊं ।  जैसे ही मैं उसकी मदद करने के लिए आगे बढ़ी, सामने एक ट्रक बहुत तेज़ी से आया और उस औरत और उसके बच्चों को टक्कर मार कर चला गया ।

मैं देखती तो ही रह गई। ये सब एक दम अचानक से हुआ क्या ? मेरे आँखों के सामने ट्रक उसे टक्कर मार कर चला गया ।  पता नहीं चला वह औरत कब सड़क पार कर रही थी।  मुझे यह देखकर बहुत दुःख हुआ ।

एक दम से सड़क के एक किनारे बहुत भीड़ लग गई । मेरे हिम्मत नहीं हुई आगे जाने की ।  चिल्लाने की बहुत तेज़ आवाज़ें आने लगी ।  औरत बहुत जोर-जोर से रो रही थी। उसके बच्चों ने उसी समय दम तोड़ दिया था। औरत खून से लथपथ थी। मदद के लिए चिल्ला रही थी ।

भीड़ से लोगों ने उसकी मदद की।  एम्बुलेंस को बुलाया।  उन्हें जल्दी लेकर चले गए।  उसके बाद पता नहीं क्या हुआ होगा ? सुबह-सुबह यह घटना देख कर मुझे दुःख हुअ।  ऐसा मैंने पहले अपनी आँखों से कभी नहीं देखा था ।  यही प्रार्थना है कि वह औरत ठीक हो ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

जूलिया का अपने गृहस्वामी की हाँ में हाँ मिलाना सही था क्या? इस पर अपने विचार प्रकट कीजिए ।​

मेरा प्रिय फूल गुलाब

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here