दशहरे का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र


Updated on:

मकान नंबर 10,

देव नगर ,

शिमला , हिमाचल प्रदेश 171001,

दिनांक 5-10-2022,

प्रिय मित्र

स्नेह !

आशा करता हूँ कि तुम्हारा परिवार भी कुशलता से होगा | हम सब भी यहाँ पर बिल्कुल कुशलता से हैं | मित्र कल दशहरा हमने बड़ी ही धूम-धाम से मनाया लेकिन तुम्हारी बहुत याद आई क्योंकि पिछले वर्ष तुम इस दिन हमारे साथ थे लेकिन आशा करता हूँ कि अगले वर्ष हम दशहरे पर साथ होंगे |

इस बार पिता जी हमें दशहरा देखने ले गए और हमने वहाँ पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण का दहन होते हुए देखा और उसके बाद हम ने  मेले में कई तरह के झूले झूले तथा मिठाइयाँ भी खाई | मैंने वहाँ से अपने लिए और तुम्हारे लिए त्रिशूल तथा धनुष बाण भी खरीदे हैं |

मैंने तुम्हारे छोटे भाई के लिए गदा भी खरीदी है उसे बता देना वह खुश हो जाएगा | मित्र काश ! तुम भी यहाँ पर हमारे साथ होते तो बहुत मज़ा आता | आशा है कि तुमने भी खूब मज़े किए होंगे | अपने माता – पिता को मेरी तरफ से चरण वंदना कहना |

तुम्हारा मित्र ,

राहुल |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

अपनी बहन आई.एए.स की तैयारी शुरू कर रही है। शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखें।​

अपने विद्यालय में छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने हेतु ठोस कदम उठाने के लिए प्रधानाचार्या को पत्र लिखें।​

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

2 thoughts on “दशहरे का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-2a011569f7a8e' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2926' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment