बड़ों का महत्व और उनका ज्ञान (value of elders and their wisdom in hindi​)


Updated on:

किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि जितना भोजन में नमक का महत्व होता है, उतना ही परिवार में बड़ों का महत्व होता है | वह परिवार भाग्यशाली होता है,जहां बड़े रहते हैं | वह घर मंदिर के समान होता है | ऐसे परिवार की कोई कीमत नहीं जहां बड़े बुजुर्गों को अपमानित किया जाता है |

परिवार में बड़ों का बहुत महत्व होता है , घर के जो रीति – रिवाज़ बड़ों से अच्छा कोई नहीं जानता | जिस घर में बड़े होते हैं वह घर संस्कारों से भर जाता है | बड़े बुजुर्ग हमें मर्यादा में रहना सीखते है | परिवार के बड़े संस्कारों की धरोहर होते हैं | सब के प्रती प्रेम , सम्मान और अपने की भावना हमें अपने परिवार के बुजुर्गों से ही मिलती है |

बड़े बुजुर्ग हमें प्रोत्साहन व प्रेरणा देते हैं | वह हमारे जीवन का आधार हैं और पहले गुरु भी इसलिए हमें अपने बड़ों का सम्मान करना चाहिए | बड़े अपने जीवन के अनुभव से हम छोटों को सही रत्सा दिखाते है | हमें हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

युद्ध से पीछे हटना कायरता है, क्षमाशीलता नहीं-अपने विचार बताइए।

आपके रसोई घर में रहने वाले चीजों के नाम लिखिए

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment