मोबाइल के हमारे जीवन में बहुत महत्व है और साथ में यह हमारे लिए हानिकारक भी है | यदि हम मोबाइल का सही कामों के लिए प्रयोग करें तब यह हमारे लिए एक वरदान है | जब हम किसी भी चीज़ का प्रयोग हद से ज्यादा करते है , वह हमारे लिए हानिकारक साबित होता है |
मोबाइल के फायदे : मोबाइल के हमारे जीवन में बहुत महत्व है | मोबाइल के सही उपयोग से हम घर बैठे बहुत से कार्य कर सकते है | मोबाइल को हम आसानी से एक जगह से दूसरे जगह आसानी से ले जा सकते है | हम कभी भी दूसरे देश में बैठे लोगों से बात कर सकते है |
मोबाइल से हम पढ़ाई कर सकते है | घर बैठे ही अपने बैंक का काम कर सकते है , सभी तरह के बिलों का भुगतान कर सकते है | मोबाइल की सहायता से हम व्यापार कर सकते है , घर बैठे लोगों से बात कर सकते है | मोबाइल का सही तरीके से प्रयोग किया जाए , तो इसके बहुत फायदे है |
मोबाइल हानिकारक: मोबाइल का सही स प्रयोग न किया जाए तो , यह हमारे लिए हानिकारक है | यदि हम मोबाइल का इस्तेमाल गेम खेलने , गाने सुनना , सारा दिन फिल्में देखना , आदि ऐसे काम करेंगे तो यह हमारे लिए नुकसानदायक है | ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करने से हमारी आँखों को नुकसान होता है | हमारी दिमाग में फर्क पड़ता है | हमें भूलने की बीमारी लग जाती है |
मोबाइल के इस्तेमाल करना हमारे हाथ में हमें इसके फायदे लेने या नुकसान | हमें समझ कर इसका प्रयोग करना चाहिए |
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
सरकारी अस्पतालों में निर्धन व्यक्ति की स्थिति’ विषय पर अपने विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए।
[…] […]