पटेल नगर ,
दिल्ली ,
दिनांक 2 अक्तुबर , 2022
प्रिय आशी ,
प्रिय आशी कैसी हो ? आशा करती हूँ तुम सब घर में सुरक्षित होंगे | मुझे जानकर बहुत खुशी हुई तुम आई. ए. एस. की तैयारी करना शुरू कर दी है | तुमने बहुत अच्छा सोचा है , बहुत अच्छी बात अपने लक्ष्य के लिए तुमने पहला कदम ले लिया है |
मेरी तरफ़ से तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएँ | मेरा सहयोग हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा | तुम्हें कभी भी किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो , मुझे जरूर बताना | मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगी | तुम्हें हिम्मत रखनी है , अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करनी है | तैयारी करते हुए , राह में जितनी भी मुश्किलें या असफलता सामने आए , तुम्हें कभी भी हार नहीं माननी है |
एक बार मेरी तरफ़ से तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएँ , तुम मन लगाकर तैयारी करो | आशा करती हूँ तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगी | अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी |
तुम्हारा बड़ी बहन ,
रूचि |
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
बहन के विवाह में शामिल होने के लिये पाँच दिन की छुट्टी के लिये पत्र लिखिए