Monday, October 2, 2023

आपने पाला हुआ प्राणी लापता हुआ है इस विषय पर अपने विचार लिखिए
0 (0)

आपने पाला हुआ प्राणी लापता हुआ है इस विषय पर अपने विचार:

मैं जब दसवीं कक्षा में थी , तब मुझे मेरे पिता जी ने मुझे एक प्यारा सा कुत्ते का बच्चा उपहार में दिया था | पहले तो मुझे वह पसंद नही था | मुझे डर लगता था , बहुत छोटा सा था | धीरे-धीरे मुझे उससे प्यार होने लगा | मैं उसका बहुत ध्यान रखती थी | स्कूल के जाने पहले और आने के बाद उसके साथ खेलना |

मैंने उसका नाम , ब्लुई रखा था | उसकी आँखे नील रंग की , बहुत सुंदर थी | वह मेरे साथ मेरे कमरे में रहता था | वह मेरा इंतजार करता था , मेरे बिना वह खाना भी नहीं खाना भी नहीं खाता था | उसके बिना मेरा मन एक मिनट के लिए नहीं लगता था |

एक दिन जो मेरे जीवन का सबसे बुरा दिन , मैं ब्लुई को लेकर पार्क में गई | हम खेल रहे थे | जब मैंने पीछे मुड़ कर देखा तो , ब्लुई नहीं था | ब्लुई को कोई अगवा करके ले गया था | ब्लुई लापता हो गया था | मैंने उसे सब जगह खोजा , सबसे पूछा उसका कुछ पता नहीं चला | वो अचानक से कहाँ गायब हो गया | मुझे बहुत दुःख हुआ , ऐसे लगा मेरे जीवन से प्यारा हिस्सा चला गया , जिसके बिना मैं नहीं रह सकती |

ब्लुई के लापता होने के बाद मेरा जीवन एक दम निराश भरा हो गया | मुझे दिन-रात उसकी याद आती थी | मैंने जगह-जगह उसकी तस्वीर की फोटो लगवाई , किसी को मिले तो हमें वापिस कर दे | बहुत दिन बीत गए उसका कोई पता नहीं चला |

आज भी हम सभी  उसके बिना जीवन बहुत दुखी से व्यतीत कर रहे है | हम सबको बहुत याद आती है |  वोह्म सबब के जीवन का हिस्सा था | वह सबका मन लगाए रखता था |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

सरकारी अस्पतालों में निर्धन व्यक्ति की स्थिति’ विषय पर अपने विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए।

सुमीर/सिमरन बजाज, सिद्धार्थ नगर गोरे गाँव (पश्चिम) की दुर्दशा के बारे से बरसात के दिनों में शिकायत महानगरपालिका, में सड़क करते ह नगरध्यक्ष, को शिकायती पत्र लिखता लिखती हैं गारगाँव (पश्चिम)

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here