सेवा में ,
महापौर ,
महानगर पालिका ,
मुंबई, महाराष्ट्र |
विषय: बरसात के कारण हुई क्षेत्र की दुर्दशा के बारे में |
महोदय,
मैं, राकेश कुमार, सिद्धार्थ नगर, गोरे गाँव (पश्चिम), मुंबई का स्थायी निवासी हूँ। महोदय, इस पत्र के माध्यम से मैं आपको इस बार भारी बरसात के कारण हुई तबाही के बारे में अवगत करवाना चाहता हूँ। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार बरसात पिछले साल के मुक़ाबले बहुत ज्यादा हुई है और इस बार जान-माल का नुकसान भी बहुत हुआ है।
वैसे तो बरसात के पहले महानगर नगरपालिका अधिकारी ताल ठोक कर शोर मचा रहे थे कि इस बार बरसात से नुकसान से बचने के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं और इस बार मुंबई वासियों को कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन बरसात आते ही सारे दावे खोखले नज़र आते दिख रहे हैं।
हमारे गौरे गाँव में नालों में पानी भर गया है और अब यही गंदा पानी वहाँ के घरों और बस्तियों में भी भरने लगा है और इस कारण हमारे क्षेत्र के लोगों का यहाँ रहना बहुत मुश्किल हो गया है।
गंदा पानी इकट्ठा होने के कारण अब यहाँ पर मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियाँ भी पनपने लगी हैं और अभी तक 10-15 लोग इन बीमारियों के शिकार हो चुके हैं। गौरे गाँव मैं वृद्ध आश्रम की बिल्डिंग के ढांचे को भी बहुत नुकसान पहुंचा है और यह बिल्डिंग अब रहने के लायक नहीं है क्योंकि कभी भी यहाँ की पुरानी दीवारें गिर सकती हैं।
अगर सड़कों की बात करें तो इतने बड़े-बड़े गड्ढे सड़कों में हो गए हैं कि कोई भी इन में गिर कर अपनी जान गंवा सकता है। कई जगह तो भूसंखलन के कारण सड़क अपनी जगह से अपदस्थ हो गयी है और एक जगह से दूसरी जगह के लिए आवाजाही भी बुरी तरह बाधित हो गयी है।
हमने इस बावत पहले भी कई बार इस परेशानी के बारे में महानगर पालिका के अधिकारियों को बताया था लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी। इसलिए आप से अनुरोध है कि कृपया यह सारी बातें अपने संज्ञान में लें और गौरे गाँव की इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि यहाँ रहने वाले एक सामान्य जीवन जी सकें और अगर पाँच दिनों के भीतर इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो मजबूरन हमें जन आंदोलन करना पड़ेगा और उसके ज़िम्मेवार महानगर पालिका के अधिकारी होंगे।
धन्यवाद।
प्रार्थी,
महेश कुमार |
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
मोहल्ले में असामाजिक तत्वों द्वारा होने वाले उडदंग की पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र लिखिए।