Tuesday, October 3, 2023

खेलों के महत्व पर अनुच्छेद
0 (0)

खेलों का जीवन में बहुत महत्व है । खेल हम सब के जीवन में उतने ही आवश्यक है  , जितनी पढ़ाई । पढ़ाई के लिए स्वस्थ मस्तिष्क की आवश्यकता होती है । स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है । शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल अनिवार्य हैं ।

खेल समय की बरबादी नहीं है । खेल एक अच्छा व्यायाम है । खेलों से कसरत होती है । हर तरह के खले खेलने से हमारे शारीरिक और मानसिक शरीर का विकास करते है | खेल खेलने से हमारा शरीर एक दम स्वस्थ्य रहता है |

बीमारियाँ दूर हो जाती हैं। भूख लगती है और पाचन क्रिया में सुधार होता है । बढ़ने वाले लड़कों का शारीरिक विकास होता है । खेलों से चुस्ती-स्फूर्ति प्राप्त होती है । आलस्य दूर भागता है, चित्त प्रसन्न होता है । चित्त की इस अवस्था में पढ़ाई जैसा कोई भी कार्य भली भाँति किया जा सकता है ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

दुर्गा पूजा पर 60-80 शब्दों मेें एक अनुच्छेद लिखें। ​

अनुच्छेद लेखन व संवाद लेखन में अंतर

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here