Wednesday, October 4, 2023

वह उसकी ओर देखती है । (अपूर्ण भूतकाल)
0 (0)

वह उसकी ओर देखती है। इस वाक्य का अपूर्ण भूतकाल इस प्रकार होगा :

अपूर्ण भूतकाल : वह उसकी ओर देख रही थी।

 

अपूर्ण भूतकाल क्या होता है?

‘अपूर्ण भूतकाल’ में भूतकाल की उस क्रिया का बोध होता है, जिसमें भूतकाल में कोई क्रिया संपन्न तो हो रही होती है, लेकिन यह पूर्ण नहीं हुई होती है, यह बात स्पष्ट होती है।

अपूर्ण भूतकाल में भूतकाल में किसी क्रिया के चलते रहने का बोध होता है, अर्थात भूतकाल में चल रही क्रिया पूरी नहीं हुई हुई थी। इस तरह के काल का बोध कराने वाले वाक्यों को ‘अपूर्ण भूतकाल’ कहते हैं।
‘अपूर्ण भूतकाल’ भूतकाल के छः उपभेदों में से एक उपभेद है।

भूतकाल के छः उपभेद होते हैं, जोकि इस तरह होंगे :

  • सामान्य भूतकाल
  • पूर्ण भूतकाल
  • अपूर्ण भूतकाल
  • आसन्न भूतकाल
  • संदिग्ध भूतकाल
  • हेतुहेतुमद भूतकाल

‘काल’ से तात्पर्य किसी वाक्य में क्रिया या कार्य करने के समय से होता है अर्थात किसी वाक्य में क्रिया के जिस रुप से हमें कार्य के समय का बोध होता हो, उसे ‘काल’ कहा जाता है।
काल के तीन भेद होते हैं, जो कि इस प्रकार हैंं।

  • वर्तमान काल
  • भूतकाल
  • भविष्यत काल

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

मैं धीरे-धीरे चलता हूँ। (क) क्रिया-विशेषण, कालवाचक, ‘चलता हूँ’ क्रिया| (ख) क्रिया-विशेषण, स्थानवाचक, ‘चलता हूँ’ क्रिया। (ग) क्रिया-विशेषण, रीतिवाचक, ‘चलता हूँ’ क्रिया। (4) क्रिया-विशेषण, परिमाणवाचक, ‘चलता हूँ’ क्रिया।

नेहा कक्षा में पहले स्थान में आई। वाक्य किस काल का है?

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here