Tuesday, October 3, 2023

बच्चे की मुस्कान मृतक में भी जान कैसे डाल देती है ?
0 (0)

बच्चे की मुस्कान में इतनी प्रफुल्लता , इतनी जीवंतता होती है कि वह उदासीन एवं गंभीर चेहरे में भी प्रसन्नता भर देती है | बच्चे की मुस्कान निश्छल ,कोमल , निस्वार्थ , सच्ची और मनोहर होती है | बच्चे की मुस्कान सबको अपनी ओर आकर्षित करती है एवं आनंद प्रदान करती है |

उस मुस्कान में ऐसा अपार सुख है कि मरे हुए व्यक्ति में भी प्राणों का संचार कर देती है अर्थात ऐसा कौन सा व्यक्ति होगा जो बालक की मुस्कान को प्राप्त कर प्रसन्नता से न भर उठे |

बच्चे बहुत मासूम होते है | वह अपने साफ दिल से सब को खुश रखते है | बच्चे अपनी बातों से सबका मन खुश कर देते है | यह सही कहा गया , बच्चे की मुस्कान मृतक में भी जान डाल देती है |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

‘नेताजी का चश्मा’ कहानी के अनुसार देश के निर्माण मे बडे ही नही बच्चे भी शामिल है। आप देश के सब नव निर्माण मे किस प्रकार योगदान देंगे?

इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला की दोस्ती भारतीय समाज के लिए किस प्रकार प्र॓रक है?

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here