Wednesday, October 4, 2023

मर्म का छूना (इस मुहावरे का अर्थ निम्न में से पहचानकर लिखिए।) (हँसी उडाना) (हृदय को छूना ) (दुखित होना)
0 (0)

मर्म को छून इस मुहावरे का सही अर्थ इस प्रकार होगा :

मुहावरा : मर्म छूना।
अर्थ : हृदय को छूना’

मर्म छूना’ मुहावरे का सही अर्थ होगा ‘हृदय को छूना’।
मर्म से तात्पर्य मन और हृदय से होता है। जो बात बहुत अच्छी लगती हो, दिल यानि हृदय को बहुत अच्छी लगे, उसे मर्म छूना कहेंगे।

वाक्यों के प्रयोग द्वारा समझते हैं :

वाक्य प्रयोग : शिवानी ने मोहन से कहा कि तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो तो यह बात मोहन के मर्म को छू गयी।
वाक्य प्रयोग : अपने सारगर्भित भाषण से वक्ता ने श्रोताओं के मर्म को छू लिया।मुहावरों क्या है?
मुहावरे वे वाक्यांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप से कोई अर्थ नहीं होता, लेकिन वह किसी वाक्य के साथ प्रयोग किये जाते हैं।
मुहावरे किसी बात को वजनदार कहने के लिए प्रयोग किए जाते हैं।
मुहावरे अरबी भाषा का शब्द है, जिसका कहावत हिंदी में कहावत भी कहा जाता है।
यहाँ  पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि मुहावरे लोकोक्ति से भिन्र होते हैं। मुहावरे जहाँ वाक्यांश हैं, वहीं लोकोक्तियां पूर्ण रूप से एक वाक्य हैं जिनका अपना अर्थ होता है।

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

मुहावरों का अर्थ और वाक्यों में प्रयोग कीजिए 1. आँचल में छिपा लेना 2. आँसुओं का समुद्र उमड़ना

बुजुर्ग और बच्चों को एक दूसरे से क्या जाने और सीखने को मिलता है

Recent Post...

Related post...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here