mindians

हिंदी

Updated on:

नैनीताल जाने के लिए मां से अनुमति पत्र हिंदी में​
0 (0)

अनुमति पत्र, नैनीताल, माँ

नैनीताल जाने के लिए माता जी से अनुमति पत्र

मकान न. 24, ग्रीन पार्क कॉलोनी ,

खलिनी, शिमला-171002,

पूजनीय माता जी,

चरण स्पर्श |

आशा करता हूँ की आप आने स्थान पर कुशलता से होंगे , मैं भी यहाँ छात्रावास में कुशलता से हूँ | मेरी पढ़ाई ठीक से चल रही है और मैं अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रहा हूँ | हमारी अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम आ गया है और मैंने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है |

अभी हमारी एक हफ्ते की छुट्टियाँ होने वाली है परंतु इस बार इन छुट्टियों में विद्यालय के सभी छात्र व छात्राएं घूमने के लिए नैनीताल जा रहे हैं , मैं भी उन सब के साथ घूमने जाना चाहता हूँ |

मैं जानता हूँ कि आपको मेरी बहुत चिन्ता होती है परंतु घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि मेरे साथ बहुत से छात्र – छात्राएं , हमारे शिक्षक गण तथा विद्यालय प्रबंधक भी होंगे |

माता जी , नैनीताल एक बहुत ही खूबसूरत जगह है | नैनीताल को झीलों का शहर भी कहा जाता है इतना ही नहीं नैनीताल को भारत का लेक डिस्ट्रिक कहा जाता है | यह एक पर्यटक स्थल है यहाँ पर सैलानी घूमने केवल भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आते हैं |

कहते हैं कि नैनीताल में एक एसी झील भी है जो अपना रंग बदलती है , मैं भी वहाँ जाना चाहता हूँ | विद्यालय प्रबंधक का कहना है कि वह हमें तभी लेकर जाएंगे यदि हमारे अभिभावक हमें जाने की अनुमति देंगे |

मेरा वहाँ जाने का बहुत मन है | अतः आपसे मेरी प्रार्थना है कि आप मुझे भी वहाँ जाने की अनुमति दे दें | पिता जी को मेरी ओर से प्रणाम कहना |

आपका लाड़ला बेटा ,

आदि |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

माननीय सचिव, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्चमाध्यमिक शिक्षण मंडळ पुणे । सोहम/सीमा भास्कर, लिंक रोड, जलगाँव 110, लिपिक (क्लर्क) के पद की नौकरी के संबंध में आवेदन पत्र लिखिए।

कालिदास मार्ग उज्जैन में रहने वाली तन्वी की ओर से छात्रावास में रहने वाले भाई को नियमित व्यायाम का महत्त्व बताते हुए पत्र लिखिए।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “नैनीताल जाने के लिए मां से अनुमति पत्र हिंदी में​<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-a5d14003e6457' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2777' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment