माननीय सचिव, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्चमाध्यमिक शिक्षण मंडळ, पुणे । सोहम/सीमा भास्कर, लिंक रोड, जलगाँव 110, लिपिक (क्लर्क) के पद की नौकरी के संबंध में आवेदन पत्र लिखिए।
इस पत्र का प्रारूप इस प्रकार होगा :
नौकरी के लिए आवेदन पत्र
दिनाँक : 28 सितंबर 2022
प्रेषक
सोहम/सीमा भास्कर,
लिंक रोड,
जलगाँव (महाराष्ट्र)
411012
सेवा में,
माननीय सचिव,
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्चमाध्यमिक शिक्षण मंडळ,
पुणे (महाराष्ट्र) 411001
विषय : लिपिक के पद के लिए आवेदन पत्र
माननीय सचिव महोदय,
मेरा नाम सोहम भाकर है। मेरी आयु 27 वर्ष है। मैं दिनांक 15 सिंतबंर के ‘रोजगार समाचार’ पत्र के अंक में महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्चमाध्यमिक शिक्षण मंडळ पुणे द्वारा दिये गये विज्ञापन के अनुसार लिपिक के रिक्त पद के लिये मैं अपना आवेदन प्रस्तुत करता हूँ। मैं आपको निष्ठापूर्वक कार्य करने का वचन देता हूँ। कृपया मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें।
धन्यवाद
सोहम भास्कर,
जलगाँव (महाराष्ट्र)
मेरी शैक्षणिक योग्यता व अन्य विवरण इस प्रकार है।
शैक्षणिक योग्यता
- जलगाँव विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम. कॉम.- 72% अंको के साथ 2017-2018)
- जलगाँव विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (बी. कॉम) 85% अंकों साथ – 2015-2017)
- महाराष्ट्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पुणे से बारहवीं – 90% अंको के साथ – 2013)
- महाराष्ट्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पुणे से दसवीं – 88% अंको के साथ – 2011)
विशेष योग्यता
- कंप्यूटर परिचालन में एक वर्षीय डिप्लोमा
- टाइपिंग (अंग्रेजी, हिंदी व मराठी का ज्ञान)
- टैली का ज्ञान
उपरोक्त योग्यताओं से संबंधित प्रमाणपत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।
हमारे कुछ और पत्र संबंधित प्रश्न उत्तर देखें :
सरकारी अस्पतालों की दुर्व्यवस्था को बताते हुए दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक को पत्र लिखिए।