मोहल्ले में असामाजिक तत्वों द्वारा होने वाले उडदंग की पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र
सेवा में ,
पुलिस अधीक्षक
पुलिस मुख्यालय ,
171002 ( हि . प्र )
विषय : असामाजिक तत्वों द्वारा मोहल्ले में हुड़दंग मचाने बावत |
महोदय,
पूरे सम्मान के साथ , मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि मैं खलिनी का निवासी हूँ और आजकल हमारे क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व मोहल्ले में हुड़दंग मचा रहे हैं जिस कारण हम आम जनता को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |
यह लोग यहाँ पर अपनी गाड़ियों में आते है और शराब पीकर ज़ोर – ज़ोर गाने बजाते हैं जिस कारण हमारे बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत आ रही है अगर हम उनसे बात करने जाते है तो वह मार – पीट पर करने पर उतारू हो जाते हैं |
हमारी बहू बेटियों का अकेले घर से निकलना मुश्किल हो गया है , वह उन्हें आते – जाते छेड़ते हैं गंदी-गंदी बातें करते है | हम ने पुलिस थाने में जाकर भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई लेकिन उन्होंने भी उनके खिलाफ कोई भी कदम उठाने की ज़हमत नहीं उठाई |
इस शहर का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, यह मेरा पहला कर्तव्य है कि मैं आपको शहर में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति के बारे में सूचित करूं। महोदय, मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले को गंभीरता से देखें और उन कानून से खिलवाड़ करने वालों को सलाखों के पीछे डाल दें ताकि आम जनता शांतिपूर्ण जीवन जी सके।
ऐसा करके पुलिस एक बार फिर आम जनता का विश्वास जीत सके. मुझे आशा है कि आप हमारे अनुरोध को अपने संज्ञान में लेंगे और इस तरह के असामाजिक तत्वों को दंडित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
धन्यवाद ,
भवदीय,
( क.ख.ग ) |
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
सरकारी अस्पतालों की दुर्व्यवस्था को बताते हुए दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक को पत्र लिखिए।