अपनी गली के आवारा पशुओं के लिए शिकायत करते हुए नगर-निगम के अधिकारी को इस समस्या के निवारण हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।


Updated on:

अपनी गली के आवारा पशुओं के लिए शिकायत करते हुए नगर-निगम के अधिकारी को इस समस्या के निवारण हेतु प्रार्थना पत्र 

राकेश कुमार ,

रवि कुंज, सिमित्री रोड ,

कार्ट रोड, शिमला -171002,

दिनांक – 28-07-2022 |

 

सेवा में ,

महापौर,

नगर निगम , शिमला 171001|

विषय : आवारा पशुओं की आवाजाही हेतु |

महोदय ,

पूरे सम्मान के साथ , मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि मैं खलिनी का निवासी हूँ और आजकल हमारे क्षेत्र में बहुत से आवारा पशु घूम रहे हैं जिसकी वजह से यहाँ की आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है |

हमारे क्षेत्र के पास एक छोटा सा गाँव है , वहाँ के लोगों ने अपने दुधारू पशुओं को जो अब दूध नहीं देते उन्हें छोड़ दीया है, गाय, भैंसें, बकरियाँ और उनके बछड़े सब सड़कों पर घूमते रहते हैं और जहाँ – कहीं हो वहाँ सो जाते हैं जिस कारण कई बार ट्रैफिक जाम हो जाता है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है |

जगह – जगह पर गोबर करते रहते हैं जिस कारण गंदगी फैल रही है और मक्खी, मच्छर भी फैल रहे हैं | अब बरसात का मौसम आ रहा है जिस कारण बीमारियों का खतरा बड़ रहा है | इस शहर का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, यह मेरा पहला कर्तव्य है कि मैं आपको शहर में हो रही गतिविधियों से अवगत करवाऊँ |

महोदय, मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृपया इस मामले को गंभीरता से देखें । मुझे आशा है कि आप मेरे अनुरोध को अपने संज्ञान में लेंगे |

धन्यवाद ,

भवदीय,

(राकेश कुमार)

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

सरकारी अस्पतालों की दुर्व्यवस्था को बताते हुए दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक को पत्र लिखिए।

डाक विभाग में लिपिक की नौकरी के आवेदन के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “अपनी गली के आवारा पशुओं के लिए शिकायत करते हुए नगर-निगम के अधिकारी को इस समस्या के निवारण हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-15503fd6a0ac4' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2764' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment