Wednesday, October 4, 2023

भाषा वही श्रेष्ठ है जिसको जनसमूह आसानी से समझ लें। (रेखांकित उपवाक्य के का भेद लिखिए​)
0 (0)

भाषा वही श्रेष्ठ है जिसको जनसमूह आसानी से समझ लें।
(रेखांकित उपवाक्य के का भेद लिखिए​)

इस वाक्य में रेखांकित उपवाक्य का भेद इस प्रकार होगा :

भाषा वही श्रेष्ठ है जिसको जनसमूह आसानी से समझ लें।
आश्रित उपवाक्य :  जिसको जनमूह आसानी से समझ ले।
उपवाक्य का भेद : विशेषण आश्रित उपवाक्य

कारण : यह उपवाक्य ‘विशेषण आश्रित उपवाक्य’ है क्योंकि वह प्रधान उपवाक्य की विशेषता को प्रकट कर रहा है।

उपवाक्य किसे कहते हैं
उपवाक्य उन वाक्यों को कहते हैं, किसी वाक्य का एक हिस्सा होते हैं।
साधारणतः कोई भी वाक्य दो उपवाक्यों प्रधान उपवाक्य और आश्रित उपवाक्य में विभाजित होता है।
प्रधान उपवाक्य का अर्थ आश्रित उपवाक्य के अर्थ को सुनिश्चित करता है। बिना प्रधान उपवाक्य के आश्रित उपवाक्य का कोई अर्थ नहीं बनता।

आश्रित उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं,

  • संज्ञा आश्रित उपवाक्य
  • विशेषण आश्रित उपवाक्य
  • क्रियाविशेषण आश्रित उपवाक्य

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

निम्न पंक्तियों में निहित अलंकारों का नाम बताइए- मेघ आए बड़े बन ठन के संवर के। 1. रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून। पानी गए न उबरै, मोती, मानस, चून। 3. ज़रा से लाल केसर से कि जैसे धुल गई हो। 4. कढत साथ ही म्यान ते,असि रिपु तन ते प्राण।

लहरों के आने पर काई की दशा कैसी हो जाती है?

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here