Wednesday, October 4, 2023

रेखांकित क्रियाओं को पूर्णकालिक क्रियाओं में बदलकर वाक्य पुनः लिखिए । 1. छात्र अध्यापक को देखता है और भाग जाता है । 2. माता जी ने कपड़े धोए और फिर खाना बनाया । 3. हमने दाल साफ की और डिब्बे में रखी ।
0 (0)

रेखांकित क्रियाओं को पूर्णकालिक क्रियाओं में बदलकर वाक्य पुनः लिखिए ।
1. छात्र अध्यापक को देखता है और भाग जाता है ।
2. माता जी ने कपड़े धोए और फिर खाना बनाया ।
3. हमने दाल साफ की और डिब्बे में रखी ।

 

प्रश्न में जो वाक्य दिए गए हैं, वे संयुक्त वाक्य के रूप में है, इन्हें पूर्णकालिक क्रियाओं  में बदलकर नये वाक्य इस प्रकार होंगे :
1. छात्र अध्यापक को देखता है और भाग जाता है ।

पूर्णकालिक क्रिया वाला नया वाक्य : छात्र अध्यापक को देखकर भाग जाता है।

2. माता जी ने कपड़े धोए और फिर खाना बनाया ।

पूर्णकालिक क्रिया वाला नया वाक्य : माता जी ने कपड़े धोकर खाना बनाया।

3. हमने दाल साफ की और डिब्बे में रखी ।

पूर्णकालिक क्रिया वाला नया वाक्य : हमने दाल साफ करके डिब्बे में रखी ।

 

पूर्णकालिक क्रियायें क्या होती है?

पूर्ण कालिक क्रिया प्रक्रिया होती है, जिसमें एक क्रिया को पूर्ण करने के बाद दूसरी क्रिया संपन्न की जाती है। पूर्ण कालिक क्रिया में जो क्रिया होती है, वह क्रिया पूर्ण हो चुकी होती है। उसके तुरंत बाद दूसरी क्रिया को संपन्न हो जाने का बोध होता है।

उदाहरण के लिए
राजू विद्यालय से घर आकर सो गया।

यहाँ पर वाक्य में ‘घर आकर’ प्रथम किया है, जोकि पूर्णकालिक क्रिया है, उसके बाद ‘सो गया’ ये द्वितीय क्रिया सम्मप्न हुई।

राहुल खाना खाकर खेलने चला गया।

यहाँ पर वाक्य में ‘खाना खाकर’ प्रथम क्रिया है, जो कि पूर्णकालिक क्रिया है, उसके बाद ‘खेलने चला गया’ ये क्रिया सम्पन्न हुई।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

सुनि सुनि ऊधव की अकह कहानी कान कोऊ थहरानी कोऊ थानहि थिरानी हैं। कहैं ‘रतनाकर’ रिसानी, बररानी कोऊ कोऊ बिलखानी, बिकलानी, बिथकानी हैं। कोऊ सेद-सानी, कोऊ भरि दृग-पानी रहीं कोऊ घूमि-घूमि परीं भूमि मुरझानी हैं। कोऊ स्याम-स्याम कह बहकि बिललानी कोऊ कोमल करेजौ थामि सहमि सुखानी हैं। संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए।

जनधन योजना में बचत को बढ़ावा देने के लिए बैंक कर्मी तथा ग्रामीण के मध्य संवाद लिखिए

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here