जनधन योजना में बचत को बढ़ावा देने के लिए बैंक कर्मी तथा ग्रामीण के मध्य संवाद लिखिए


Updated on:

जनधन योजना में बचत को बढ़ावा देने के लिए बैंक कर्मी तथा ग्रामीण के मध्य संवाद इस प्रकार है :

बैंक कर्मी :- नमस्कार काका आइए बैठिए, कहिए मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ ?

ग्रामीण :- नमस्कार साहब , मैं आपसे जानना चाहता हूँ कि यह जन धन योजना क्या है और इसमें क्या होता है |

बैंक कर्मी :- जन धन योजना भारत सरकार का एक वितीय समावेश कार्यक्रम है जो भारतीय नागरिकों के लिए खुला है |

ग्रामीण :- यह योजना कब शुरू हुए तथा किसने शुरू की और इसका क्या फायदा है |

बैंक कर्मी :- यह अभियान 28 अगस्त 2014 को भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी नें शुरू किया था |

ग्रामीण :- साहब इस योजना का क्या फायदा है ?

बैंक कर्मी :- इस योजना में अकाउंट ओपन करवाने के बाद खाताधारकों को कई फायदे मिलते हैं | जन धन खाते में पैसा जमा करने पर आपको ब्याज की सुविधा मिलती है | इसके अलावा सरकारी योजना से मिलने वाली सहायता राशि सीधे आपके जन धन खाते में आते हैं |

ग्रामीण :- क्या इस योजना द्वारा खातेदार को क्या बीमा भी मिलता है ?

बैंक कर्मी :- जन धन खाता धारकों को सरकार द्वारा एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जाता है |

ग्रामीण :- एक लाख रुपए कब और कैसे मिलते हैं ?

बैंक कर्मी :- अगर खाता धारक के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इस स्थिति में एक लाख रुपए की सहायता मिलती है | इसके अलावा जन धन खाता खुलवाने पर मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है |

ग्रामीण :- फिर तो मुझे भी जन धन खाता खुलवाना है | इसे खुलवाने के लिए मुझे क्या करना होगा ?

बैंक कर्मी :- इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, नरेगा जाब कार्ड आदि दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी | यह सब कागजात लेकर कल बैंक आ जाना |

ग्रामीण :– ठीक है साहब मैं कल सुबह आ जाऊँगा | आपका बहुत – बहुत धन्यवाद |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

विषय-अपनी मौसेरी बहन को यूनिवर्सिटी में प्रथम आने की बधाई देने के लिए हुई टेलीफ़ोन-वार्ता को संवाद रूप में लिखिए।

अपनी प्रिय पुस्तक पर दो सहेलियों रानी और मीरा के बीच हुई बातचीत को संवाद रूप में लिखिए

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “जनधन योजना में बचत को बढ़ावा देने के लिए बैंक कर्मी तथा ग्रामीण के मध्य संवाद लिखिए<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-12de562d7905f' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2731' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment