जनधन योजना में बचत को बढ़ावा देने के लिए बैंक कर्मी तथा ग्रामीण के मध्य संवाद इस प्रकार है :
बैंक कर्मी :- नमस्कार काका आइए बैठिए, कहिए मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ ?
ग्रामीण :- नमस्कार साहब , मैं आपसे जानना चाहता हूँ कि यह जन धन योजना क्या है और इसमें क्या होता है |
बैंक कर्मी :- जन धन योजना भारत सरकार का एक वितीय समावेश कार्यक्रम है जो भारतीय नागरिकों के लिए खुला है |
ग्रामीण :- यह योजना कब शुरू हुए तथा किसने शुरू की और इसका क्या फायदा है |
बैंक कर्मी :- यह अभियान 28 अगस्त 2014 को भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी नें शुरू किया था |
ग्रामीण :- साहब इस योजना का क्या फायदा है ?
बैंक कर्मी :- इस योजना में अकाउंट ओपन करवाने के बाद खाताधारकों को कई फायदे मिलते हैं | जन धन खाते में पैसा जमा करने पर आपको ब्याज की सुविधा मिलती है | इसके अलावा सरकारी योजना से मिलने वाली सहायता राशि सीधे आपके जन धन खाते में आते हैं |
ग्रामीण :- क्या इस योजना द्वारा खातेदार को क्या बीमा भी मिलता है ?
बैंक कर्मी :- जन धन खाता धारकों को सरकार द्वारा एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जाता है |
ग्रामीण :- एक लाख रुपए कब और कैसे मिलते हैं ?
बैंक कर्मी :- अगर खाता धारक के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इस स्थिति में एक लाख रुपए की सहायता मिलती है | इसके अलावा जन धन खाता खुलवाने पर मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है |
ग्रामीण :- फिर तो मुझे भी जन धन खाता खुलवाना है | इसे खुलवाने के लिए मुझे क्या करना होगा ?
बैंक कर्मी :- इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, नरेगा जाब कार्ड आदि दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी | यह सब कागजात लेकर कल बैंक आ जाना |
ग्रामीण :– ठीक है साहब मैं कल सुबह आ जाऊँगा | आपका बहुत – बहुत धन्यवाद |
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
अपनी प्रिय पुस्तक पर दो सहेलियों रानी और मीरा के बीच हुई बातचीत को संवाद रूप में लिखिए
1 thought on “जनधन योजना में बचत को बढ़ावा देने के लिए बैंक कर्मी तथा ग्रामीण के मध्य संवाद लिखिए<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-12de562d7905f' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2731' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”