विषय-अपनी मौसेरी बहन को यूनिवर्सिटी में प्रथम आने की बधाई देने के लिए हुई टेलीफ़ोन-वार्ता को संवाद रूप में लिखिए।


Updated on:

अपनी मौसेरी बहन को यूनिवर्सिटी में प्रथम आने की बधाई देने के लिए हुई टेलीफ़ोन-वार्ता को संवाद इस प्रकार है :

राधा :- ( ट्रिन-ट्रिन , फोन की घंटी ) हेल्लो , आप कौन बोल रहा है ?

सीता :- हेल्लो राधा, मैं शिमला से तुम्हारी मासी की बेटी बोल रही हूँ |

राधा :- नमस्ते दीदी ,  माफ करना मैंने आपको पहचाना नहीं था |

सीता :- पहचानोगी कैसे इतने समय से हमारी बात ही नहीं हुई है | मैं कल ही चार साल बाद लंदन से आई हूँ और रात ही माँ ने मुझे बताया कि तुम यूनिवर्सिटी में प्रथम आई हो सुनकर बहुत खुशी हुई |

राधा :- धन्यवाद ! दीदी |

सीता :- अब तुमने क्या करने का सोचा ?

राधा :- अभी मैं और आगे पढ़ना चाहती हूँ और अपने देश के लिए कुछ करना चाहती हूँ |

सीता :- मुझे बहुत खुशी हुई कि तुम अपने देश के बारे में सोचती हो |

राधा :- दीदी , हमारी यूनिवर्सिटी ने मुझे स्वर्ण पदक देने का निर्णय किया है अगर हो सके तो आप भी आने की कोशिश करना |

सीता :- हाँ – हाँ ज़रूर | यह तो मेरे लिए खुशी कि बात होगी |

राधा :– मैं आपका इंतजार करूँगी |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

कोरोना वायरस एवं कोरोना वैक्सीन के बीच संवाद लिखें।

ग्राम सुधार विषय पर ग्राम अधिकारी एवं ग्राम सेवक के बीच संवाद लिखें।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “विषय-अपनी मौसेरी बहन को यूनिवर्सिटी में प्रथम आने की बधाई देने के लिए हुई टेलीफ़ोन-वार्ता को संवाद रूप में लिखिए।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-6e1e99fa05c69' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2729' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment