mindians

हिंदी

Updated on:

हमें बुराई के खिलाफ़ आवाज उठाना चाहिए। खिलाफ़ शब्द का पद परिचय किजिये​।
0 (0)

खिलाफ़, पद परिचय, हिदी व्याकरण

हमें बुराई के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए। इस वाक्य में ‘खिलाफ’ शब्द का पद-परिचय इस प्रकार होगा :

हमें बुराई के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए।
खिलाफ़ शब्द का पद परिचय…

खिलाफ़ : भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक ।

 

पद-परिचय क्या है?

हिंदी व्याकरण में पद-परिचय पदों को एक व्याकरणिक परिचय देने की विधा है।

हिंदी व्याकरण में कोई भी शब्द जब स्वतंत्र रूप में प्रयोग किया जाता है, तब वह शब्द ही रहता है। लेकिन यही शब्द जब वाक्य में प्रयोग किया जाता है, तो वह पद बन जाता है। यह पद व्याकरण के नियमों से बंध जाता है और उसका एक ‘पद-परिचय’ होता है।

पद परिचय में देते समय लिंग, वचन, काल, कारक आदि महत्वपूर्ण कारक होते हैंं।

पद परिचय देते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान मे रखा जाता है…

  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया-विशेषण
  • क्रिया
  • अव्यय
  • समुच्चयबोधक
  • संबंधबोधक
  • विस्मयादिबोधक

 

हमारे अन्य प्रश्नोत्तर :

डेंगू से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखिए।

बाहर के खाद्य पदार्थ हमारे शरीर के लिए कितने हानिकारक है इस विषय पर दो औरतों के मध्य हुए वार्तालाप को संवाद के रूप मे लिखिए?

तिमंजिला में कौन सा समास है?

‘गिल्लू’ पाठ में लेखिका की मानवीय संवेदना अत्यंत प्रेरणादायक है । टिप्पणी लिखिए ।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment