तिमंजिला में कौन सा समास है?


Updated on:

तिमंजिला में समास :

तिमंजिला : तीन मंजिल का समाहार

तिमंजिला में द्विगु समास होता है |

विस्तार से :

द्विगु समास

द्विगु समास की परिभाषा के अनुसार जिस समस्त पद का पहला पद अर्थात पूर्व पद संख्यावाचक विशेषण की तरह कार्य करता हो। अर्थात किसी संख्या को प्रदर्शित करता हो, वहाँ दिगु समास होता है। द्विगु समास में पहला पद संख्यावाचक विशेषण तथा दूसरा पद प्रधान पद होता है।

जैसे

  • नवरात्रि : नौ रात्रियों का समूह या समाहार
  • सप्ताह : सात दिनों का समूह या समाहार
  • चौराहा : चौराहों का समूह या समाहार
  • अष्टधातु : आठ धातुओं का समूह या समाहार

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

गुलाब जल में कौन सा समास है?

मालगाड़ी और पंजाब में कौन से समास है?

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment