गुलाब जल में समास :
गुलाब जल : गुलाब का जल
गुलाब का जल में तत्पुरुष समास होता है |
विस्तार से :
समास की परिभाषा
समास से तात्पर्य शब्दों के संक्षिप्तीकरण से होता है। हिंदी व्याकरण की भाषा में समास उस प्रक्रिया को कहते हैं, जब दो या दो से अधिक पदों का संक्षिप्तीकरण करके एक नवीन पद की रचना की जाती है।
तत्पुरुष समास
तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जब दोनों पदों में दूसरा पद प्रधान हो तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।
तत्पुरुष समास के उदाहरण :
- मोहबंधन : मोह का बंधन
- प्रसंगोचित : प्रसंग के अनुसार
- राजकन्या : राजा की कन्या
- देवालय : देव का आलय
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
मालगाड़ी और पंजाब में कौन से समास है?
घनश्याम में कौन सा समास है दिगु समास , द्वंद समास , बहुव्रीहि समास , तत्पुरुष समास?