‘दो बैलों की कथा’ कहानी में जालिम झूरी के साले ‘गया’ को कहा गया है।
‘दो बैलों की कथा’ मुंशी प्रेमचंद की कहानी है। “दो बैलों की कथा” में झुरी जो बैलों का मालिक है। झुरी के साले (पत्नी का भाई) जिसका नाम ‘गया’ है, उसे ‘जालिम’ कहा गया है, क्योंकि एक बार जब गया उन्हें अपने साथ ले गया तो उसनें उन्हें सूखा चारा डाला था। हीरा और मोती ने इसे अपना अपमान समझा और अगले दिन हल जोतने से मना कर दिया। गया ने उन्हें डंडे से खूब मारा और अगले दिन फिर से उन्हें सूखा चारा खाने को दे दिया। लेखक ने पशुओं तथा मनुष्यों के बीच भावनात्मक सम्बन्धों का वर्णन किया है।
संदर्भ :
दो बैलों की कथा, मुंशी प्रेमचंद (कक्षा -9, पाठ – 1), हिंदी-क्षितिज
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
दो बैलों की कथा में बैलों के माध्यम से कौन-कौन से नीति विषयक मूल्य उभर कर सामने आए हैं?
बड़े भाई साहब पाठ के आधार पर दादा जी द्वारा भेजा जाने वाला खर्चा कितने दिन चलता था?
1 thought on “दो बैलों की कथा में जालिम किसको कहा गया है ?<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-6135fa0202c90' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2670' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”