दो बैलों की कथा में बैलों के माध्यम से कौन-कौन से नीति विषयक मूल्य उभर कर सामने आए हैं?


Updated on:

“दो बैलों की कथा” कहानी के माध्यम से लेखक नें पशुओं तथा मनुष्यों के बीच भावनात्मक सम्बन्धों का वर्णन किया है। इस कहानी के माध्यम से निम्नलिखित नीति विषयक मूल्य उभर कर सामने आते हैं।

  • एकता में शक्ति होती है , अपने साथ – साथ दूसरों का हित भी सोचना चाहिए।
  • सच्चा मित्र मुसीबत के समय किसी भी स्तिथि में कभी साथ नहीं छोड़ता है।
  • समाज के सुखी – सम्पन्न लोगों को भी अन्य वर्गों की भलाई में योगदान देना चाहिए।
  • आज़ादी बहुत बड़ा मूल्य है | इसे पाने के लिए मनुष्य को बड़े से बड़ा कष्ट उठाने को तैयार रहना चाहिए।

 

संदर्भ :

दो बैलों की कथा, मुंशी प्रेमचंद (कक्षा -9, पाठ – 1), हिंदी-क्षितिज

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

बड़े भाई साहब पाठ में कनकौए की तुलना किससे की गई है?

बड़े भाई साहब पाठ में कन कौए की तुलना किससे की गई है?

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment