mindians

हिंदी

Updated on:

इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला की दोस्ती भारतीय समाज के लिए किस प्रकार प्र॓रक है?
0 (0)

इफ्फन, टोपी शुक्ला, भारतीय

इफ्फन और टोपी शुक्ला की दोस्ती समाज के लिए इस प्रकार प्रेरक है, क्योंकि उन दोनों की दोस्ती भाईचारे का प्रतीक बनती है।

इफ्फन और टोपी शुक्ला दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते थे। टोपी शुक्ला जहां हिंदू था वही इफ्फन मुस्लिम था। लेकिन धर्म की दीवार दोनों की दोस्ती के बीच में नहीं आ पाई। दोनों प्रेम एवं स्नेह के अटूट बंधन में बने थे। यह भाईचारे की अद्भुत मिसाल थी जो समाज के लिए बेहद जरूरी है। जब इफ्फन के पिता का तबादला हुआ और इफ्फन चला गया तो टोपी शुक्ला अकेला रह गया। लेकिन उसके बाद उसका कोई भी ऐसा मित्र नहीं बन पाया जो इफ्फन जैसा हो।
इफ्फन और टोपी शुक्ला वास्तव में एक-दूसरे के सच्चे दोस्त थे। उनकी दोस्ती धर्म और जाति से अलग हटकर सामाजिक भाईचारे की प्रतीक थी, इसलिए इफ्फन और टोपी शुक्ला की दोस्ती भारतीय समाज के लिए एक प्रेरक है।

 

संदर्भ :
पाठ ‘टोपी शुक्ला’, हिंदी (संचयन), कक्षा – 10, पाठ -3

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

दो बैलों की कथा में गधे से शुरुआत क्यों हुई?

जापान को सभ्य देशों में क्यों गिना गया। पाठ ‘दो बैलों की कथा’ के आधार पर बताइए?

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला की दोस्ती भारतीय समाज के लिए किस प्रकार प्र॓रक है?<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-9c5c0d850db6d' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2660' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment