प्राचार्य महोदय को विद्यालय की फीस माफ करने के संबंध में आवेदन पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
सोलन
विषय : फीस माफ करने के संबंध में आवेदन पत्र
श्रीमान जी,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि मैं आपके विद्यालय में 10वीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ और हर साल मैं अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता हूँ। अभी पिछले वर्ष ही मैंने अंतरराज्यीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं में विद्यालय को 4 स्वर्ण पदक दिलाये थे।
महोदय, आप भी जानते हैं कि सभी गतिविधियों में भी मैं बढ़-चढ़ कर भाग लेता हूँ और हमेशा अपने विद्यालय का नाम रोशन करने की कोशिश करता हूँ। श्रीमान जी, मैं एक निम्न वर्ग के परिवार से संबंध रखता हूँ और मेरे पिता एक सरकारी दफ्तर में चपरासी की नौकरी करते थे और उनकी आमदनी से ही पूरे परिवार का लालन-पालन होता था।
लेकिन पिछले साल कोविड 19 के कारण मेरे पिता जी की मृत्यु हो गयी और आमदनी का एकमात्र साधन भी चला गया। मेरे अलावा परिवार में मेरे छोटे दो और भाई-बहन भी हैं और वो भी अभी पढ़ रहे हैं। अब घर पर कमाने वाला कोई नहीं है।
मैं विद्यालय के बाद एक होटल में काम करता हूँ और उसी की कमाई से घर चला रहा हूँ। बड़ा होने के नाते अब मेरे ऊपर ही घर का सारा बोझ आ गया है। मुझे पढ़ने का बहुत शौक है और मैं पढ़ाई कर एक बड़ा आदमी बनाना चाहता हूँ, ताकि अपने परिवार की अच्छे से देखभाल कर सकूँ लेकिन अब यह गरीबी मेरे और मेरी पढ़ाई के बीच में अड़चन बन गयी है।
अब मेरे पास पढ़ाई छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं है क्योंकि मैं या तो अपनी पढ़ाई का खर्चा उठा सकता हूँ या अपने परिवार का। इसी संदर्भ में मैं आपसे आवेदन करना चाहता हूँ कि अगर आप मेरे विद्यालय की फीस माफ कर देंगे तो मैं अपने सपने साकार कर सकता हूँ और अपने परिवार का भविष्य भी उज्ज्वल बना सकता हूँ।
मुझे आशा है आप मेरी पिछली उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए मेरे आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक गौर करेंगे और मेरी विद्यालय की फीस माफ करने की कृपा करेंगे ताकि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ। मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी।
राकेश त्यागी ,
कक्षा-10,
सेक्शन-बी ,
दिनांक: 22.09.2022 |
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
डेंगू से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखिए।
गर्मी की छुट्टियों में कोरोना महामारी के कारण गाँव न आ पाने पर अपने दादा जी को पत्र लिखिए।
1 thought on “प्राचार्य महोदय के पास आवेदन पत्र लिखिए जिसमें विद्यालय की फीस माफ करने के संबंध में हो।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-f870085b3060d' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2639' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”