Wednesday, October 4, 2023

डेंगू से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखिए।
0 (0)

महेश सिंह ,

वैष्णो मोहल्ला, गगरेट ,

ऊना-250110,

22.9.2022 |

सेवा में,

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,

सरकारी क्षेत्रीय अस्पताल, ऊना-250110

हिमाचल प्रदेश |

विषय डेंगू से बचाव हेतु पत्र

महोदय,

पूरे सम्मान के साथ मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि ऊना जिले के गगरेट ब्लॉक का रहने वाला हूँ और यहाँ पर एक दुकान चलाता हूँ। महोदय, हमारे मोहल्ले में तकरीबन 50 घर हैं और सारे लोग स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हैं और अभी पिछले दो महीने पहले ही हम सब ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सारे ब्लॉक की सफाई की थी और हम लोगों ने यह भी नियम बना रखा है कि जो व्यक्ति घर के बाहर गंदगी फैलाएगा उसे 200 रुपए जुर्माना भरना होगा और इसी वजह से हमारे मोहल्ला अन्य इलाकों से साफ-सुथरा रहता था।

श्रीमान जी, हमारे मोहल्ले के सामने एक गाड़ियों की बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री की बिल्डिंग का निर्माण कार्य पिछले महीने से शुरू हुआ है और ठेकेदार ने सभी मजदूरों को हमारे मोहल्ले के आगे के मैदान में झुग्गियों में बसा रखा है और इन झुग्गियों में रहने वाले झुग्गियों में खाना बनाते हैं और सारा गंदा पानी वही फेंक देते हैं।

बच्चे और बड़े शौच भी वहीं पास में ही बाहर ही जाते हैं जिससे गंदगी फैल गयी है। महोदय, इस गंदगी और गंदे पानी बनते तालाब की वजह से हमारे इलाके में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है और पिछले 10 दिनों में 18 लोग डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं और जिनमें से 2 की हालत बहुत नाज़ुक बनी हुई है।

हमने इस बारे में ठेकेदार से भी बात की थी लेकिन वो कहता है कि मैं तो यहीं पर मजदूरों को ठहराऊंगा, जो करना है कर लो। हम फिर फैक्ट्री के मालिक के पास भी गए थे लेकिन वो भी सीधे मुंह बात करने को तैयार नहीं था और वह भी कह रहा था कि ज्यादा परेशानी है तो घर छोड़ कर चले जाओ।

यह वह इसलिए कहता है क्योंकि हमारे इलाके का विधायक उसका जीजा है। प्रशासन भी इस बगावत कोई कदम नहीं उठा रहा है। हमने आपके विभाग को भी कीटनाशी छिड़काव के लिए पत्र लिखा था लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई।

श्रीमान जी, अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में हमारे मोहल्ला मौत का घर बन जाएगा। इसलिए आप से अनुरोध है कि कृपया आप से अनुरोध है कि कृपया पहले तो एक टीम भेज कर सारे मैं कीटनाशक दावा का छिड़काव करवाने की कृपा करें ताकि डेंगू फैलाने वाले मच्छर मर जाएं|

कृपया आप अपने माध्यम से प्रशासन को इस बावत पत्र भेजने की कृपा करें ताकि उक्त ठेकेदार और मालिक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही हो सके क्योंकि डेंगू जैसी बीमारी से जनता का बचाव करना आपके विभाग का कार्य है और अगर 5 दिनों के भीतर इस बारे में आवश्यक कार्यवाही नहीं की गयी तो हम सब जन आंदोलन करने से भी परहेज नहीं करेंगे।

सधन्यवाद।

प्रार्थी,

(महेश सिंह एवं समस्त मोहल्ला)

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

गर्मी की छुट्टियों में कोरोना महामारी के कारण गाँव न आ पाने पर अपने दादा जी को पत्र लिखिए।

परीक्षा के समय टीवी देखना आवश्यक है या नहीं दो छात्रों के बीच का संवाद लिखिए

Recent Post...

Related post...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here