mindians

हिंदी

Updated on:

कोरोना वायरस एवं कोरोना वैक्सीन के बीच संवाद लिखें।
0 (0)

कोरोना, कोरोना वैक्सीन, वायरस, संवाद

कोरोना वायरस एवं कोरोना वैक्सीन के बीच संवाद इस प्रकार है :

 

कोरोना वायरस: वाह भाई वाह, मैंने तो पूरी दुनिया में आतंक मचा दिया है

कोरोना वायरस: हाँ, सही कह रहे हो, तुमने तो सच में आतंक मचा रखा है लेकिन ऐसा कर तुम्हें क्या मिलता है ?

कोरोना वायरस: मुझे तो यह सुख मिलता है कि मुझसे सारा संसार आज की तारीख में डरता है ।

कोरोना वायरस: मतलब, सिर्फ डर दिखाने के लिए तुम दुनिया को तबाह करने में लगे हो।

कोरोना वायरस: हाँ, क्यों नहीं ।

कोरोना वायरस: अरे भाई , किसी की जान लेने में तुम्हें क्या खुशी मिलती है ।

कोरोना वायरस: भाई साहब, जब इंसान को जानवरों का मास खाने में खुशी मिलती है तो मुझे उन्हें सताने में खुशी क्यों न मिले ।

कोरोना वायरस: तुम जनता को सता नहीं रहे हो बल्कि मार रहे हो और यह बिलकुल ठीक भी नहीं है ।

कोरोना वायरस: तो इंसान भी तो जानवरों को मार कर ही अपने खाने को लजीज करने में लगे हैं इसलिए मैं भी इनसानों को मार कर खूब मजे ले रहा हूँ।

कोरोना वायरस: तुमें और मुझमें यही फर्क है मैं जीवन बचाने के लिए लगा रहता हूँ और तुम लोगों को मारने में।

कोरोना वायरस: तो भाई तुम्हें किसने जीवन बचाने का ठेका दिया है ?

कोरोना वायरस: यही मेरा स्वभाव है ।

कोरोना वायरस: तो फिर इस स्वभाव को बदल क्यों नहीं देते ।

कोरोना वैक्सीन: कैसे बदलूँ, जब एक बिच्छू काटने के स्वभाव को नहीं बदल सकता तो मैं कैसे अपना स्वभाव बदल दूँ ।

कोरोना वायरस: तो फिर तो भई तेरा मेरा कोई मेल नहीं, मैं तो बस दुनिया खत्म करने में लगा ही रहूँगा ।

कोरोना वैक्सीन: तो फिर तू अपना काम कर और मैं अपना करूंगा लेकिन एक बात बता दूँ तुझे कि एक दिन मैं तुझे हरा कर ही रहूँगा ।

कोरोना वायरस: यह तो भूल जा भई, मैं नहीं हारने वाला ।

कोरोना वैक्सीन: बस थोड़ा इंतज़ार और तेरी गति पर तो पर तो मैं पहले ही लगाम लगा चुका हूँ लेकिन तेरे अस्तित्व को भी मैं जल्द ही खत्म कर दूंगा।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

परीक्षा के समय टीवी देखना आवश्यक है या नहीं दो छात्रों के बीच का संवाद लिखिए

बुखार से पीड़ित रोगी और डॉक्टर के बीच का संवाद लिखिए।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “कोरोना वायरस एवं कोरोना वैक्सीन के बीच संवाद लिखें।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-789d890e6053b' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2635' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment