गर्मी की छुट्टियों में कोरोना महामारी के कारण गाँव न आ पाने पर अपने दादा जी को पत्र लिखिए।


Updated on:

सेक्टर-43,

चंडीगढ़ ,

पंजाब  ,

172044 |

प्रिय दादा जी ,

प्रणाम दादा जी | आशा करता हूँ , आप सब गाँव में ठीक होंगे | दादा जी हम सब इस बार गर्मी की छुट्टियों में कोरोना महामारी के कारण गाँव नहीं आ पाए |कोरोना महामारी के कारण हम सब घर में कैद है | यह महामारी बहुत खतरनाक है | एक दूसरे के संपर्क में आने से फ़ैल रही है | यही कारण हम सब नहीं आ पाए |

मुझे इस बात का बहुत दुःख हुआ | मेरी इस बार गर्मियों की छुट्टियां बहुत बेकार गई | मुझे आप सब की बहुत याद आई | गाँव में बगीचे में घूमने की बहुत याद आई | दादी माँ के हाथों के स्वादिष्ट खाने की बहुत याद आई | अगले साल जैसे ही , कोरोना महामारी खत्म होगी , मैं जरूर आऊंगा |

आपके पत्र का इंतजार करूंगा | आप सब अपना ध्यान रखना |

आपका पोता ,

चीकू |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

हिन्दी में स्कूल में स्वच्छ शौचालय के बारे में शिकायत के बारे में एक पत्र लिखें।

पिताजी को पत्र लिखकर पर्यटन में सम्मिलित होने की अनुमति मांगिए

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment