परीक्षा के समय टीवी देखना आवश्यक है या नहीं दो छात्रों के बीच का संवाद लिखिए


Updated on:

परीक्षा के समय टीवी देखना आवश्यक है या नहीं दो छात्रों के बीच का संवाद इस प्रकार है :

छात्र 1 : सोनू , एक बता हमें परीक्षा के समय टीवी देखना आवश्यक होता है , या नहीं ?

छात्र 2 : (हँसते हुए) क्या यार सोनू तू भी कैसे सवाल पूछता है |

छात्र 1 : (गुस्से वाली शक्ल बनाते हुए) मैं मज़ाक नहीं कर रहा हूँ , सच्च में पूछ रहा हूँ |

छात्र 2 : अच्छा ठीक है , गुस्सा न कर , बताता हूँ , मुझे क्या लगता है |

छात्र 1 : हाँ , बता |

छात्र 2 : सन्नी , मेरे हिसाब से परीक्षा के समय अपनी पढ़ाई में सारा ध्यान देना चाहिए , परीक्षा एक बार होती है , टीवी तो हम बाद में भी देख सकते है |

छात्र 1 : हाँ , सही कह रहे हो , अगर पढ़ाई करते-करते थक गए हो , दिमाग न चल रहा हो तो क्या करना चाहिए |

छात्र 2 : हाँ ऐसा सब के साथ होता है , ऐसे में है अपना मुड़ ठीक करने के लिए थोड़ी देर टीवी देख सकते है या कोई और काम कर सकते है | हमें ज्यादा समय अपनी परीक्षा की तैयारी में देना चाहिए |

छात्र 1 : मुझे भी ऐसा ही लगता है , कि हमें परीक्षा की तैयारी में ज्यादा ध्यान देना चाहिए |

छात्र 2 : परीक्षा तो कुछ दिन की होती है , उसके बाद तो हमें मस्ती करनी होती है |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

‘गिल्लू’ पाठ में लेखिका की मानवीय संवेदना अत्यंत प्रेरणादायक है । टिप्पणी लिखिए ।

दिल्ली की मेट्रो ट्रेन के चलते हुए सुविधा हुईं। इस विषय पर आशिष और सपना के बीच बातचीत में संवाद लेखन लिखें।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment