दिए गए सभी वाक्यों को का अर्थ के आधार पर भेद इस प्रकार होगा :
1. पक्षी उड़ रहे हैं।
अर्थ के आधार पर भेद : विधानवाचक वाक्य
2. आप आज हमारे घर चलते।
अर्थ के आधार पर भेद : इच्छावाचक वाक्य
3. जाओ, बाज़ार से सामान ले आओ।
अर्थ के आधार पर भेद : आज्ञावाचक वाक्य
4. हाय ! बेचारा बीमार है।
अर्थ के आधार पर भेद : विस्मयादिबोधक वाक्य
5. तुम्हारे घर कौन आया है?
अर्थ के आधार पर भेद : प्रश्नवाचक वाक्य
6. तुम धूप में मत खेलना।
अर्थ के आधार पर भेद : निषेधवाचक वाक्य
7. अजय आज कानपुर गया होगा।
अर्थ के आधार पर भेद : संदेहवाचक वाक्य
8. तुम साइकिल से मत जाओ।
अर्थ के आधार पर भेद : निषेधवाचक वाक्य
अर्थ के आधार पर वाक्य भेद को जानें , चूँकि हम जानते हैं कि हिंदी व्याकरण में वाक्य की संरचना दो प्रकार से होती है।
रचना के आधार पर एवं अर्थ के आधार परअर्थ के आधार पर
वाक्य के आठ भेद होते हैं, जो कि इस प्रकार हैं :
विधानवाचक वाक्य
निषेधवाचक वाक्य
प्रश्नवाचक वाक्य
आज्ञा वाचक वाक्य
संदेह वाचक वाक्य
संकेतवाचक वाक्य
इच्छा वाचक वाक्य
विस्मयादिबोधक वाक्य
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :