दिए गए वाक्यों में से संज्ञा शब्द और औक उनते भेद इस प्रकार होंगे :
1) पत्रकार मित्र ने साहसिक किस्से सुनाए ।
संज्ञा शब्द : पत्रकार
संज्ञा भेद : जातिवाचक संज्ञा
संज्ञा शब्द : मित्र
संज्ञा भेद : जातिवाचक संज्ञा
2) वहाँ पंडित नेहरू उपस्थित थे
संज्ञा शब्द : नेहरू
संज्ञा भेद : व्यक्तिवाचक संज्ञा
३) वीरता पुरस्कार दिए गए।
संज्ञा शब्द : वीरता
संज्ञा भेद : भाववाचक संज्ञा
4) एक पटाखा शामियाने पर गिरा।
संज्ञा भेद : पटाखा
संज्ञा भेद : जातिवाचक संज्ञा
5) सिलेंडर से रेगुलेटर बंद किया ।
संज्ञा भेद : सिलेंडर
संज्ञा भेद : समूहवाचक संज्ञा
संज्ञा की परिभाषा और भेद
संज्ञा से तात्पर्य उन शब्दों से होता है, जो किसी व्यक्ति, वस्तु, जाति, स्थान के नाम का बोध करता हैं। अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के नाम का भेद कराने वाले शब्दों को ‘संज्ञा’ कहते हैं।
संज्ञा के पाँच भेद होते हैं….
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
- समूहवाचक संज्ञा
हमारे अन्य प्रश्न-उत्तर…
कोयला खान से निकलता है, कारक बतायें।
‘मंजुल मुख मानो शशि’ में कौन सा अलंकार है?
Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
2 thoughts on “दिए गए वाक्यों में से संज्ञा शब्दों को अलग करके भेद लिखिए, 1) पत्रकार मित्र ने साहसिक किस्से सुनाए । 2) वहाँ पंडित नेहरू उपस्थित थे ३) वीरता पुरस्कार दिए गए। 4) एक पटाखा शामियाने पर गिरा | 5) सिलेंडर से रेगुलेटर बंद किया ।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-0040b6ea9b3f5' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='2599' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”