दिल्ली की मेट्रो ट्रेन के चलते हुए सुविधा हुईं। इस विषय पर आशिष और सपना के बीच बातचीत में संवाद लेखन लिखें।


Updated on:

दिल्ली की मेट्रो ट्रेन  के चलते हुए सुविधा हुई। इस विषय पर आशिष और सपना के बीच बातचीत में संवाद लेखन इस प्रकार है :

आशीष :- हेल्लो  सपना , कैसी हो बहुत दिनों बाद मिली हो ।

सपना :- हेल्लो आशीष , मैं ठीक हूँ और तुम आज कॉलेज जल्दी कैसे आ गए ।

आशीष :- मैं आज मेट्रो ट्रेन से आया हूँ ।

सपना :- (आश्चर्यचकित होती हुई ) क्या मेट्रो ट्रेन ? यह तो बहुत महंगा होगा ?

आशीष :- अरे ! नहीं – नहीं , मेट्रो के कारण दिल्ली में सफर के समय में कमी आने के साथ – साथ ईंधन

की बचत व प्रदूषण में कमी आना निश्चित है सराहनीय है ।

सपना :- मुझे तो रेल में सफर करना अच्छा नहीं लगता क्योंकि रेलवे स्टेशन बहुत गंदे होते हैं ।

आशीष :- नहीं सपना, मेट्रो स्टेशन रेलवे स्टेशनों की तुलना में अधिक स्वच्छ होते हैं ।

सपना :- अगर मेट्रो ट्रेन ईंधन से नहीं चलती तो फिर कैसे चलती है ?

आशीष :- मेट्रो ट्रेन ईंधन से नहीं बिजली से चलती है तथा पूरी तरह से प्रदूषण रहित है ।  मेट्रो ट्रेन सेवा

आवागमन का सबसे अच्छा और सस्ता माध्यम है ।

सपना :- फिर तो अब मैं भी मेट्रो ट्रेन से ही यात्रा किया करूंगी  ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

बुखार से पीड़ित रोगी और डॉक्टर के बीच का संवाद लिखिए।

पिंजरे में बंद पक्षी और आज़ाद पक्षी के बीच संवाद

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment