बुखार से पीड़ित रोगी और डॉक्टर के बीच का संवाद लिखिए।


Updated on:

संवाद

बुखार से पीड़ित रोगी और डॉक्टर के बीच संवाद

मरीज़ :- नमस्ते ! डॉक्टर साहब ।

डॉक्टर :- नमस्ते, आओ बैठो। तुम्हे क्या परेशानी है?

मरीज़ :- (खाँसी करते हुए) डॉक्टर साहब, कुछ दिनों से तबीयत कुछ ठीक नहीं है, खाँसी–जुकाम बीच–बीच में बुखार भी आता है ।

डॉक्टर :- (माथे पर हाथ लगते हुए) तुम्हें तो काफी तेज़ बुखार है , कितने दिनों से तबीयत खराब है ?

मरीज़ :- पाँच–छः दिनों से  ।

डॉक्टर :- (मरीज़ को डाँटते हुए) कुछ ज्यादा जल्दी आ गए हो, थोड़े दिन रुककर आना था  ।

मरीज़ :- डॉक्टर साहब, क्या करूँ, गरीब आदमी हूँ। अगर एक दिन भी काम पर नहीं गया तो वह मेरे पैसे काट लेगा ।

डॉक्टर :- (बड़े प्यार से समझाते हुए) देखो भाई, अगर सेहत ठीक नहीं होगी तो काम कैसे होगा और ऐसा पैसा कमाने का क्या फ़ायदा जो दवाइयों पर लग जाए  ।

मरीज़ :- (सिर हिलाते हुए) जी डॉक्टर साहब मैं इस बात का ख्याल रखूँगा  ।

डॉक्टर :- (सांत्वना देते हुए) ठीक है! मैं कुछ दवाइयाँ लिख देता हूँ, इन्हें खा लो और फिर मुझे एक बार आकर दिखा देना। तुम ठीक हो जाओगे।

मरीज़ :- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद डॉक्टर साहब।


ये संवाद भी देखें

पिंजरे में बंद पक्षी और आज़ाद पक्षी के बीच संवाद

नौकर और मालिक के मध्य वेतन वृद्धि को लेकर संवाद

कोरोना के कारण 2 साल बाद मिल रहे सहपाठी के बीच हो रही बातचीत को संवाद लेखन के रूप मे लिखें।

आजकल महँगाई बढ़ती ही जा रही है । इससे परेशान दो महिलाओं की बातचीत संवाद के रूप में लिखिए ।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 2 Average: 3]

Leave a Comment