संवाद लेखन व अनुच्छेद लेखन में अंतर
संवाद लेखन
संवाद का अभिप्राय बातचीत अथवा वार्तालाप से है। यह अभिव्यक्ति के मौखिक एवं लिखित दोनों रूपों में मिलता है । प्रभावशाली संवाद बोलना अथवा लिखना भी एक कला है । दो व्यक्तियों की बातचीत संवाद कहलाता है | संवाद छोटे सरल व संक्षिप्त होने चाहिए। संवाद सरल तथा रोचक होना चाहिए। संवाद का प्रत्येक वाक्य विषय से जुड़ा होना चाहिए। संवाद की भाषा भवानुकूल , पत्रानुकूल तथा विषयानुकूल होनी चाहिए। संवाद लिखते समय क्रमबद्धता का ध्यान रखना चाहिए।
अनुच्छेद लेखन
अनुच्छेद – लेखन संक्षेप में सार – गर्भित तथ्यों को लिखने के लिए प्रचलित आधुनिक गद्य – विद्या है । निबंध लेखन में जहाँ विवरण विस्तारपूर्वक दिया जाता है , वहाँ अनुच्छेद में शब्द सीमा लगभग सौ से एक सौ पच्चीस शब्द तक होती है । अनुच्छेद लेखन एक ही पैराग्राफ में होना चाहिए ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
प्रकृति और मनुष्य के बीच संवाद
टीचर्स डे का महत्व पर अनुच्छेद।