भीम द्वारा अमरनाथ की यात्रा की जाएगी। वाच्य भेद बताइए
भीम द्वारा अमरनाथ की यात्रा की जाएगी – ( कर्मवाच्य ) |
विस्तार से :
वाच्य की परिभाषा :-
क्रिया के उस परिवर्तन को वाच्य कहते हैं , जिसके द्वारा हमें इस बात का ज्ञान हो कि वाक्य के अन्तर्गत अर्थात वाक्य में कर्ता, कर्म या भाव मे से किसकी प्रधानता है |
वाच्य के भेद –
1. कर्तृवाच्य – जिस वाक्य में कर्ता की प्रधानता का बोध होता है |
2. कर्मवाच्य – जिस वाक्य में कर्म की प्रधानता का बोध हो |
3. भाववाच्य – जिस वाक्य में क्रिया अथवा भाव की प्रधानता का बोध हो |
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
आज आचार्य को सुन्दर भाषण देना पड़ा। कौन सा वाच्य है?
कुछ पैसा ले जाऊंगा तो माँ को पथ्य दूंगा। वाक्य का भेद पहचानकर लिखिए ।
Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]