गृहलक्ष्मी में कौन सा समास है?


Updated on:

गृहलक्ष्मी में समास :

गृहलक्ष्मी : गृह की लक्ष्मी

गृहलक्ष्मी :तत्पुरुष समास

विस्तार से :

समास से तात्पर्य शब्दों के संक्षिप्तीकरण से होता है। हिंदी व्याकरण की भाषा में समास उस प्रक्रिया को कहते हैं, जब दो या दो से अधिक पदों का संक्षिप्तीकरण करके एक नवीन पद की रचना की जाती है।

तत्पुरुष समास

तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जब दोनों पदों में दूसरा पद प्रधान हो तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।

जैसे

  • मोहबंधन : मोह का बंधन
  • प्रसंगोचित : प्रसंग के अनुसार
  • राजकन्या : राजा की कन्या
  • देवालय : देव का आलय

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

गिरिधर गिरी को धारण करने वाला श्री कृष्ण में कौन सा समास है?

श्वेताम्बर में कौन समास है?

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment